जालंधर: पुलिस चौकी के बाहर इकट्ठा हुए मरहूम सन्नी के परिजनलुधियाना जालंधर हाइवे पर पिछली रात हुए एक सड़क हादसे में घायल मोटरसाइकिल सवार युवक की मौत हो गई है। परिजनों ने परागपुर पुलिस चौकी में आकर अपना रोष जाताया और आरोप लगाया कि पुलिस गरीबों को ही तंग करती है जबकि अमीरों और अपने विभाग के कर्मचारियों के परिजनों पर कोई कार्रवाई नहीं करती है। जिन लोगों ने मोटरसाइकिल को कार से टक्कर मारी वह किसी पुलिस अफसर के बच्चे बताए जा रहे हैं।मरहूम के परिजनों का आरोप है कि रात को सड़क हादसे के बाद पीसीआर वाले घायल मोटरसाइकिल सवारों को रामामंडी स्थित जौहल अस्पताल में पहुंची। जबकि मौके पर पहुंची परागपुर पुलिस चौकी की टीम ने मोटरसाइकिल सवारों को टक्कर मारने वाले कार सवारों को मौके से भगा दिया। पुलिस ने ना तो कार ही कब्जे में ली और ना ही कार सवारों को गिरफ्तार किया।परिजनों ने मीडिया का सामने पुलिस वालो से बात की तो पुलिस का रवैया भी अचौकी में पुलिस अधिकारियों से आरोपियों के बारे में पूछते परिजनसहयोगात्मक था। चौकी में मौजूद पुलिस वालों का कहना था कि वह कार की खोजबीन कर रहे हैं। जबकि मरहूम के परिजनों ने पुलिस वालों को कार का सारा अता-पता बता दिया। बड़ी हैरानी की बात है कि जब पुलिस वालों से पूछा गया कि आरोपियों को रात को क्यों छोड़ा गया तो उनका कहना था कि कार में सवार युवकों ने कहा था कि वह घायल युवकों को पीछे-पीछे आ रहे हैं वह उसका पूरा इलाज करवाएंगे।जब उनसे पूछा गया कि क्या वह पीछे-पीछे आए तो उनके पास कोई जवाब नहीं था। जब उनसे पूछा गया कि घायलों को तो पीसीआर वाले ले गए थे आप तो मौके पर सिर्फ कार्रवाई करने के लिए पहुंचे थे फिर भी आपने कार सवारों को कैसे जाने दिया, इस सवाल का भी कोई जवाब नहीं दे पाए। सिर्फ इतना कहा कि कागजी फार्मेल्टी पूरी कर रहे हैं। इसके बाद कार औऱ कार सवारों को भी पकड़ लेंगे।दोस्त के साथ मोटरसाइकिल पर घर जा रहा था सन्नीपरिजनों ने बताया कि मरहूम सन्नी निवासी जमशेर खास रामामंडी के पास काकी पिंड में सैलून का काम करता था। वह रोज जमशेर से आता था और रात को सैलून बंद कर वापस घर आ जाता था। रात को उसके एक दोस्त का फोन आया तो वह उसके साथ मोटरसाइकिल पर सवार होकर घर आ रहा था। पीछे से आ रही एक जैन कार ने उन्हें टक्कर दे मारी। जिससे सन्नी सिर के बल पक्की सड़क पर गिरा। परिजनों का कहना है कि सन्नी की मौके पर ही मौत हो चुकी थी। जबकि पुलिस का कहना है कि अस्पताल में इलाज के दौरान उसने दम तोड़ा। परिजनों ने बताया कि लोगों ने मौके पर इस घटना की वीडियो भी बनाई है और वीडियो उनके पास भी है लेकिन पुलिस के पास अभी तक कोई जानकारी नहीं है। कार सवार युवक किसी शादी से लौट रहे थे। नशे में थे या नहीं पर परिजनों ने कहा कि इसके बारे में उन्हें कोई जानकारी नहीं है। पुलिस पकड़ती तो मेडिकल में सारी बाते साफ हो जाती।

Comments are closed.