टोंक: पीपलू थाना क्षेत्र में शनिवार दोपहर बाद आकाशीय बिजली गिरने से 10 वर्षीय दिलकुश प्रजापति की मौत हो गई।पीपलू थाना क्षेत्र में शनिवार दोपहर बाद आकाशीय बिजली गिरने से 10 वर्षीय बच्चे की मौत हो गई। बच्चा घर से खेत पर परिजनों के लिए चाय लेकर जा रहा था। वह खेत से 50 मीटर दूर था तभी आकाशीय बिजली गिर गई। बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई।बगड़वा निवासी दिलकुश प्रजापत (10) पुत्र द्वारका प्रसाद प्रजापत दोपहर करीब 3 बजे खेत पर कृषि कार्य कर रहे इसकी दादा और अन्य परिजनों के लिए चाय लेकर जा रहा था। खेत गांव से करीब दो किमी दूर गुढ़ा रामदास के पास है। उस दौरान बूंदाबांदी हो रही थी। वह खेत के पास ही पहुंचा था कि मौसम बदल गया और तेज गर्जना के साथ आकाशीय बिजली दिलकुश पर गिर पड़ी। इससे वह अचेत हो गया। यह देख करीब 50 मीटर दूर खेत में काम कर रहे परिजन चिल्लाते हुए दौड़कर मौके पर पहुंचे और उसे उठाकर गांव लेकर आए, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। दिलकुश दो भाई थे। एक भाई करीब पांच साल का है। बाद में गमगीन माहौल में उसका अंतिम संस्कार कर दिया। बाद में नायब तहसीलदार बद्री लाल नागर भी मौके पहुंचे और घटनाक्रम की जानकारी ली

Comments are closed.