फतेहाबाद: अस्पताल के बाहर हंगामा करते मरीज़ के परिजन।हरियाणा के फतेहाबाद में सोमा टाउन स्थित उम्मीद अस्पताल में बुधवार को एक मरीज और उसके परिजनों ने हंगामा कर दिया। मरीज का कहना है कि उसे एनिस्थिसिया स्पेशलिस्ट बुलाकर बेहोशी का इंजेक्शन देने की बजाए कंपाउंडर द्वारा ही इंजेक्शन दिया जा रहा था। एक की बजाय उसकी रीढ़ की हड्डी में 5 इंजेक्शन लगा दिए गए। उन्होंने अब आपरेशन नहीं करवाया और मामले की जांच की मांग कर रहे हैं।अस्पताल के बाहर खड़े लोग।अहलीसदर निवासी नानक ने बताया कि पिछले साल उन्होंने यहां से डॉ. निशांत से टांग का आपरेशन करवाया था और टांग में रॉड डाली गई थी। अब वे इसे निकलवाने के लिए डॉक्टर के पास आए थे। उन्हें भर्ती किया गया और आरोप है कि रात 10 बजे कंपाउंडर ने ही एनिस्थिसिया का इंजेक्शन लगाना चाहा। उससे इंजेक्शन लगा नहीं तो 5 बार इंजेक्शन दिया गया, जिससे उसे अब कमर में दर्द हो रहा है। यह उसके जीवन के लिए हानिकारक हो सकता है। उनकी मांग है कि इस मामले में कार्रवाई की जाए। वे इसको लेकर पुलिस को शिकायत देंगे।डॉ. निशांत चौधरी जानकारी देते हुए।वहीं अस्पताल संचालक डॉ. निशांत चौधरी ने आरोपों को नकारते हुए कहा कि पिछले वर्ष नानक नामक पेशेंट को प्लेट डाली गई थी, जिसे निकलवाने वह अब आया था। अभी आपरेशन से पहले की तैयारियां की जा रही थी। फाइनल एनिस्थिसिया अभी दिया नहीं था, दिया जाना था, उससे पहले स्किन सेंसेटाइज देने के लिए नॉर्मल इंजेक्शन दिए थे। इसके बाद एनिस्थिसिया देना था, लेकिन उससे पहले ही पेशेंट परेशान हो गया और चला गया। उन्होंने बताया कि इंजेक्शन कंपाउंडर द्वारा नहीं बल्कि प्रशिक्षित ओटी टेक्नीशियन द्वारा दिए गए थे।

Comments are closed.