मुंबई। मशहूर कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव को दिल का दौरा पड़ा था। इसकारण उन्हें दिल्ली के एम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया है। तब से उनकी तबीयत स्थिर है। डॉक्टर लगातार उन्हें बचाने का प्रयास कर रहे हैंl इस बीच सोशल मीडिया पर कई ऐसी खबरें आई, जिससे भ्रम की स्थिति बन गईl कई लोगों ने दावा किया कि राजू श्रीवास्तव अब दुनिया में नहीं रहे और उनकी मौत की अफवाह जंगल की आग की तरह फैलीl इसके बाद राजू श्रीवास्तव के परिवार ने हेल्थ बुलेटिन जारी कर राजू श्रीवास्तव के स्वास्थ्य से जुड़ी जानकारी दीl उन्होंने इंस्टाग्राम पर लिखा, ‘राजू श्रीवास्तव की जी की हालत स्थिर हैl अफवाहों पर ध्यान ना देंl उनके उत्तम स्वास्थ्य के लिए प्रार्थना करते रहेंl’
डॉक्टरों की टीम अपनी पूरी जिम्मेदारी के साथ उनके स्वास्थ्य का ख्याल रख रही हैl आप सभी शुभचिंतकों को उनके निरंतर प्यार और समर्थन के लिए धन्यवादl आप सब से अपील है कि आप सबसे अपील है कि अफवाहों और फर्जी खबरों पर ध्यान ना देंl राजू श्रीवास्तव जी के अच्छे स्वास्थ्य के लिए प्रार्थना करेंl
गौरतलब है कि राजू श्रीवास्तव ट्रेडमिल पर वर्कआउट कर रहे थेl इसी बीच उन्हें हार्ट अटैक आया और वह गिर पड़े l उन्हें इसके बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां डॉक्टर उनका उपचार कर रहे हैंl

Comments are closed.