टोंक: कलेक्टर चिन्मयी गोपाल के निर्देश पर 16 जुलाई को रीट परीक्षा का मॉक टेस्ट होगा।रीट परीक्षा की तारीख नजदीक आने के साथ ही प्रशासन अलर्ट हो गया है। इस परीक्षा को पूरी पारदर्शिता से कराने को लेकर टोंक जिला प्रशासन तैयारियों में जुटा है। इस परीक्षा में किसी तरह की कोई गड़बड़ी ना हो और रीट अभ्यर्थियों में आत्मविश्वास बढ़े, इसके लिए प्रशासन परीक्षा का मॉक टेस्ट (पूर्वाभ्यास) करवाने जा रहा है। इसके लिए आवेदन लेना शुरू कर दिया है।गौरतलब है कि अन्य जिलों की तरह टोंक जिले में 23 व 24 जुलाई को रीट परीक्षा का आयोजन होगा। इसको लेकर जिला प्रशासन ने तैयारियां शुरू दी। इसके लिए जहां अधिकारियों से लेकर कर्मचारियों कि ड्यूटी लगाई जा रही है। परीक्षा केंद्रों पर व्यवस्था परखी जा रही है। इसी कड़ी में कलेक्टर चिन्मयी गोपाल की पहल पर प्रशासन ने 16 जुलाई को मॉक टेस्ट कराने का फैसला लिया है। इसके आवेदन के लिए 13 जुलाई का समय निर्धारित किया है। यह परीक्षा जिला मुख्यालय पर होगी। जिले में भी करीब 20 हजार अभ्यर्थी है।मॉक टेस्ट के लिए परीक्षा स्थल अब फाइनल किया जाएगा। इसे आवेदकों की संख्या के हिसाब से घटाया या बढ़ाया जाएगा। इस परीक्षा के आयोजन से जुड़े वरिष्ठ सहायक खुशी टिक्कीवाल ने बताया कि प्रशासन का यह कदम सराहनीय है। मॉक टेस्ट देने से अभ्यर्थी का आत्मविश्वास बढ़ेगा। यह परीक्षा जिला मुख्यालय के सार्वजनिक पुस्तकालय में होने की संभावना है।

Comments are closed.