फरीदाबाद: अभी अप व डाउन की कुल 14 ट्रेनें चलाई जा रही है, आज से चलने वाली ट्रेनों की संख्या बढ़कर हो जाएगी 22। हजारों दैनिक यात्रियों को दिल्ली गाजियाबाद तक आने जाने में होगी सुविधा, रेलवे बोर्ड ने जारी किए आदेश।पलवल से नई दिल्ली आने जाने वाले दैनिक रेल यात्रियों के लिए अच्छी खबर है। रेलवे बोर्ड ने कोरोना काल में बंद पड़ी आठ और ट्रेनों काे आज से चलाने का फैसला किया है। अर्थात बुधवार से पलवल नई दिल्ली, शकूरबस्ती और गाजियाबाद के बीच और ट्रेनें चलेंगी। अभी पलवल नई दिल्ली के बीच कुल 14 लोकल ट्रेनें चलाई जा रही है। इन्हें मिलाकर ट्रेनों की संख्या बढ़कर 22 तक हो जाएगी। मंगलवार देररात में चलने वाली सभी ट्रेनों की जानकारी नेशनल ट्रेन इंक्वायरी सिस्टम(एनटीईएस) एप के सर्वर पर अपलोड कर दी गई है। दैनिक यात्री एनटीईएस एप पर ट्रेनों की जानकारी आसानी से ले सकेंगे।22 मार्च 20202 को बंद की गई थी ट्रेनेंबता दें कि मार्च 2020 के पहले सप्ताह में कोरोना केसों की संख्या तेजी से बढ़ने लगी थी। इसे देखते हुए केंद्र सरकार ने 22 मार्च 2020 को देशभर में जनता कर्फ्यू का ऐलान किया था। इसी के साथ ही रेलवे ने संक्रमण काे रोकने के लिए नई दिल्ली पलवल सेक्शन में दौड़ने वाली ट्रेनों का परिचालन बंद कर दिया था।आज से इन ट्रेनों का होगा परिचालनरेलवे अधिकारियों के मुताबिक बुधवार से इस सेक्शन में आठ और ट्रेनों का परिचालन शुरू हो जाएगा। इससे पलवल से नई दिल्ली, शकूरबस्ती, सदर बाजार समेत गाजियाबाद तक आने जाने वाले हजारों यात्रियाें को सुविधा हो जाएगी।पलवल नई दिल्ली के बीच चलने वाली शटल ट्रेनट्रेन नंबर कहां से कहां तक चलने का समय04968 गाजियाबाद पलवल 5.10 बजे शाम04445 पलवल शकूरबस्ती 10.20 बजे रात04960 शकूरबस्ती बल्लभगढ़ 5.50 बजे सुबह04915 बल्लभगढ़ शकूरबस्ती 8.05 बजे सुबह04911 पलवल गाजियाबाद 11.05 बजे सुबह04921 पलवल नई दिल्ली 7.55 बजे सुबह04965 पलवल नई दिल्ली 8.15 बजे सुबह04966 नई दिल्ली पलवल 5.50 बजे शामइस सेक्शन में अभी ये ट्रेनें चल रहीपलवल नई दिल्ली सेक्शन में अभी जो ट्रेेनें चल रही है, उनमें 04407 पलवल गाजियाबाद, 04967 मथुरा गाजियाबाद, 04419 मथुरा गाजियाबाद, 04913 पलवल गाजियाबाद, 04439 पलवल गाजियाबाद, 04437 पलवल शकूरबस्ती, 04445 पलवल नई दिल्ली, 04440 नई दिल्ली पलवल, 04438 नई दिल्ली पलवल, 04410 शकूरबस्ती पलवल, 04420 गाजियाबाद मथुरा, 04920 नई दिल्ली पलवल और 04446 शकूरबस्ती पलवल शटल शामिल है।किराए में नहीं किया गया है कोई बदलावउत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी दीपक कुमार का कहना है कि शटल ट्रेनों के किराए मंें कोई बदलाव नहीं किया गया है। यानी सामान्य किराया 30 रुपए से शुरू होकर 45 रुपए तक है। अर्थात यदि किसी यात्री को पलवल से नई दिल्ली तक जाना है तो उसका 35 रुपए का टिकट होगा। इसके आगे 40 रुपए आैर गाजियाबाद तक का 45 रुपए है। एमएसटी की बात करें तो पलवल से नई दिल्ली एक माह का किराया 270 रुपए है। जबकि तीन माह का किराया 730 रुपए का है। जबकि पलपल से फरीदाबाद का एक माह का एमएसटी 185 रुपए और तीन माह की एमएसटी 500 रुपए की है।

Comments are closed.