पलवल: भाजपा नेताओं का स्वागत करते हुए।हरियाणा की पलवल नगर परिषद चुनाव को लेकर चल रहा प्रचार शुक्रवार को खत्म हो गया। भाजपा प्रत्याशी डॉ. यशपाल का के लिए अंतिम दिनों में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष ओपी धनखड़, केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर सहित अन्य नेताओं ने प्रचार किया। यहां तक की भाजपा की फरीदाबाद से विधायक सीमा त्रिखा ने नगर परिषद क्षेत्र की 15 हजार से अधिक पंजाबी वोटरों को लुभाने के लिए डोर-टू-डोर प्रचार किया।इस दौरान केंद्रीय मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने कहा कि प्रदेश में हो रहे निकाय चुनाव में उनके सभी उम्मीदवार भारी मतों से जीत हासिल करेंगे। नगर परिषद के चेयरमैन पद का सीधा चुनाव कराने का फैसला सरकार ने विकास कार्यों को लेकर किया है। इसलिए कमल के फूल पर मोहर लगाकर अपने उम्मीदवार को जिताएं।केंद्रीय मंत्री के साथ पलवल के विधायक दीपक मंगला, हथीन के विधायक प्रवीण डागर, फरीदाबाद की विधायक सीमा त्रिखा व पार्टी के जिलाध्यक्ष चरण सिंह तेवतिया भी मौजूद रहे। विधायक दीपक मंगला ने कहा कि ट्रिपल इंजन की सरकार बनाने में योगदान दें, ताकि विकास कार्यों के रथ को बिना रोक-टोक आगे बढ़ाया जा सके।सीमा त्रिखा ने कहा कि आज प्रदेश में मुख्यमंत्री मनोहर लाल के कुशल नेतृत्व में सभी जगहों पर विकास कार्य निष्पक्ष कराए जा रहे हैं। इन विकास कार्यों में और अधिक गति लाने के लिए आप अपने शहर की सरकार चुनने का कार्य करें और भाजपा उम्मीदवार डॉ. यशपाल को विजयी बनाने का कार्य करें।

Comments are closed.