पवन सिंह और काजल राघवानी
पवन सिंह और काजल राघवानी का ऑन रोमांस लोगों को बहुत पसंद आता है। अगर आप भोजपुरी सिनेमा और गानों के दीवाने हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। पवन सिंह और काजल राघवानी का सुपरहिट गाना ‘लेहब चुम्मा एक लाख में’ यूट्यूब पर तहलका मचा रहा है। इस गाने ने दर्शकों का दिल जीत लिया है। इस हिट जोड़ी की जबरदस्त केमिस्ट्री के साथ गाने में मजेदार लिरिक्स और शानदार डांस मूव्स देख आप खुश होने वाले हैं।
फिल्म सरकार राज का गाना
‘लेहब चुम्मा एक लाख में’ भोजपुरी फिल्म ‘सरकार राज’ का एक रोमांटिक गाना है। इस गाने में नजर आए पवन सिंह और काजल राघवानी ने दर्शकों के दिलों पर गहरी छाप छोड़ी है। काजल की खूबसूरती और पवन सिंह के दमदार अंदाज ने इस गाने को बेहतरीन बना दिया है। इस गाने को देखने और सुनने के बाद यह कहा जा सकता है कि ये भोजपुरी म्यूजिक इंडस्ट्री का एक बेहतरीन सॉन्ग है। भोजपुरी सुपरस्टार और गायक पवन सिंह की फिल्म ‘सरकार राज’ का ये गाना तेजी से वायरल है।
जबरदस्त केमिस्ट्री ने दर्शकों को बनाया दीवाना
गाने में पवन सिंह और काजल राघवानी के बीच की केमिस्ट्री देख कोई भी उनका दीवाना हो जाएगा। उनके शानदार एक्सप्रेशन और एनर्जेटिक डांस मूव्स इस गाने को बेहद खास बनाते हैं। गाने के बोल और म्यूजिक इतने मजेदार है कि सुनते ही आप नाचने लगेगे। ‘लेहब चुम्मा एक लाख में’ 2017 में रिलीज हुआ था, जिसका जलवा आज भी कायम है। पवन सिंह और काजल राघवानी जैसे सितारों ने साबित कर दिया है कि भोजपुरी गाने भी क्वालिटी और मनोरंजन के मामले में किसी से कम नहीं हैं। इस गाने को यूट्यूब के पॉपुलर चैनल वेव मूसी पर 112 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है।

Comments are closed.