
पवन सिंह।
भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार पवन सिंह के सास-ससुर के घर में चोरी हो गई है। बदमाश खिड़की को काटकर अंदर घुसे और घर में रखे 15 लाख के गहने, कैश और राइफल की 30 बुलेट लेकर फरार हो गए। चोरी की वारदात आरा के नगर थाना क्षेत्र न्यू मारुति नगर की है। चोरी के बाद पवन सिंह के बड़े भाई रानू ने स्थानीय थाने में चोरी की लिखित शिकायत दर्ज कराई है। घटना के समय पवन सिंह के सास-ससुर कलावती देवी और सुनील कुमार सिंह भी घर में ही मौजूद थे, जो दूसरे कमरे में सोए हुए थे। उन्हें चोरी की घटना का तब पता चला जब वह दूसरी सुबह उठे और कमरे का दरवाजा अंदर से बंद था।
पवन सिंह के सास-ससुर के घर चोरी
कमरे का दरवाजा न खुलने पर कलावती देवी और सुनील कुमार सिंह ने बाहर जाकर देखा, जहां सुनील कुमार सिंह ने पाया कि खिड़की टूटी हुई है, जिससे अंदर घुसे चोरों ने चोरी को अंजाम दिया और रफूचक्कर हो गए। दैनिक भास्कर की रिपोर्ट के अनुसार, पवन सिंह के सास-ससुर आरा में रहते हैं और जिस वक्त ये चोरी हुई घर में उनके सास-ससुर के अलावा कोई और मौजूद नहीं था।
खिड़की खोलकर कमरे में दाखिल हुए चोर
पवन सिंह के भाई रानू सिंह ने बताया कि उन्हें घर में चोरी की सूचना मिली थी। उन्हें पता चला कि कमरे का दरवाजा अंदर से बंद है, जबकि कमरे में कोई भी मौजूद नहीं था। वह जब आए तो देखा कि खिड़की खुली थी। चोरों ने पेचकस की मदद से खिड़की खोली, इससे कमरे के अंदर दाखिल हुए और गहने, 15 हजार कैश और राइफल की 30 बुलेट्स सहित कुछ कीमती सामान लेकर उड़ गए, हालांकि वह राइफल चोरी करने में असफल रहे, जो घर में ही रखी थी। जब उन्होंने कमरा देखा तो इसकी हालत अस्त-व्यस्त थी और सारा सामान बिखरा हुआ था।
15 लाख के जेवर हुए चोरी
कलावती देवी ने घर से चोरी हुए सामान की डिटेल बताई, जिनमें दो कंगन, एक लक्ष्मी चैन, एक नवाबी चैन, एक मंगलसूत्र, दो सिकड़ी, दो अंगूठी और चार जोड़ी ईयरिंग्स शामिल थे। इन गहनों की कीमत 15 लाख के आस-पास है। इस घर में पवन सिंह का स्टूडियो भी है, लेकिन चोर यहां तक पहुंच नहीं पाए। पुलिस अधिकारियों ने आश्वासन दिया है कि मामले की जांच की जा रही है। अपराधियों का पता लगाने के लिए आसपास के इलाके से सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है।

Comments are closed.