पशुओं की तस्करी कर ले जा रहे थे, पुलिस ने रोका तो पथराव कर तमंचे से की फायरिंग, बाल बाल बचे पुलिसकर्मी, दो गिरफ्तार
फरीदाबाद: कैंटर में सवार से तस्कर, उसमें सात गाय मिली, उन्हंे कराया मुक्त, तीन चार तस्कर अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकले, पुलिस कर रही तलाश।कंटेनर में सवार गौ तस्करों और पुलिस के बीच हुई मुठभेड़ में जमकर पथराव हुआ और दो तीन राउंड फायरिंग हुई। इस मुठभेड़ में तीन पुलिसकर्मी बाल बाल बच गए। पुलिस ने घेराबंदी कर दो तस्करों को गिरफ्तार कर िलया। जबकि तीन चार अन्य अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकले। पुलिस ने कैंटर में भरकर ले जायी जा रही सात गायों को मुक्त करा लिया। पकड़े गए आरोपियों की पहचान गांव आलमपुर, धौज निवासी आमीन पुत्र हकीम और साबिर पुत्र सौकत के रूप मंे हुई है। पुलिस अन्य तस्करों की तलाश कर रही है।धौज थाने के एसई जोगिंदर सिंह ने लिखाई एफआईआर में कहा है कि शनिवार की रात वह अपनी टीम के साथ गश्त पर थे। भोर में करीब चार बजे मुखबिर खास ने सूचना दी कि गांव आलमपुर निवासी आमीन और साबिर आइशर कैंटर में गायों को भरकर काटने के लिए पाली धौज होते हुए मेवात जा रहे हैं। सूचना पर गांव मोहब्बताबाद पुलिया पर नाकाबन्दी शुरू की गई। वहां गौरक्षक दल के सदस्य पवन बैंसला, व नवीन तंवर भी पहुंच गए। कुछ देर बाद ही एक आइशर कैंटर गांव पाली की तरफ से आता हुआ दिखाई दिया। पुलिस टीम ने जब उसे रुकने का इशारा किया तो चालक रूकने के बजाय स्पीड तेज कर दिया। पीछे गाड़ी में बैठे अन्य तस्करों ने पुलिस टीम पर पथराव कर दिया और फायरिंग झोंक दी। गनीमत रही कि पुलिसकर्मी बच गए। पुलिस ने नाके पर लोहे का कांटा लगा रखा था। तस्करों की गाड़ी कांटे पर चढ़ने के कारण उसके चारों टायर फट गये और गाडी में बैठे तस्कर उतरकर भागने लगे। पुलिस टीम ने पीछा कर चालक आमीन और हेल्पर साबिर को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ करने पर आरोपियों ने बताया कि उनके साथ साकिर पुत्र कल्लू निवासी गांव धौज,नासिर पुत्र मुबीन, इरफान उर्फ गेंडा पुत्र रमजानी व आमीर पुत्र महमूदा निवासीगण गांव आलमपुर,राकेश उर्फ भोंदू, सज्जा, युसुफ, ईक्कर निवासी गांव फिरोजपुर नमक जिला मेवात भाग निकले हैं। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर आरोपियों की तलाश कर रही है।

Comments are closed.