‘पहाड़ी कौए जैसी…’ इस सुपरस्टार को जरा भी पसंद नहीं थी अमिताभ बच्चन की आवाज, फिल्म में दिया था गूंगे का रोल

अमिताभ बच्चन।
अमिताभ बच्चन भारतीय सिनेमा के सबसे प्रतिष्ठित कलाकारों में से हैं, जिनके साथ काम करना हर कलाकार अपनी खुशनसीबी मानता है। उनके करोड़ों प्रशंसक उनकी एक झलक की आस में उनके घर के आगे भीड़ जमा किए खड़े रहते हैं। अमिताभ बच्चन के अभिनय, पर्सनालिटी के साथ-साथ उनकी आवाज के भी लाखों दीवाने हैं। उनकी अलग और भारी आवाज उनकी पहचान भी है, जिस पर एक समय पर जाने कितने ही लोग मिमिक्री कर पैसे छापते थे। लेकिन, अमिताभ बच्चन के एक कदम के बाद उनकी आवाज के इस्तेमाल पर रोक लग गई। हालांकि, एक समय था जब इसी आवाज के चलते उन्हें आलोचनाओं का भी सामना करना पड़ा। यही नहीं, ऑल इंडिया रेडियो से बिग बी को रिजेक्शन का सामना करना पड़ा। ऐसे ही एक सुपरस्टार ने अमिताभ बच्चन की आवाज की तुलना ‘पहाड़ी कौए’ से कर दी थी।
सुनील दत्त को बिलकुल पसंद नहीं आई थी अमिताभ बच्चन की आवाज
इस सुपरस्टार को अमिताभ बच्चन की आवाज इतनी बुरी लगी की उन्होंने अपनी फिल्म में उन्हें गूंगे का रोल दिया था। ये अभिनेता कोई और नहीं बल्कि सुनील दत्त हैं, जिन्हें अमिताभ की आवाज बेहद कर्कश लगती थी। अभिनेत्री शीबा अग्रवाल के पति आकाशदीप सबीर ने इस बारे में खुलासा किया था और बताया था कि कैसे सुनील दत्त अमिताभ बच्चन से तो इंप्रेस थे, लेकिन उनकी आवाज उन्हें बहुत खराब लगी थी।
सात हिंदुस्तानी देखते ही पसंद आए अमिताभ
लहरें रेट्रो के साथ बातचीत में आकाशदीप सबीर ने कहा था- ‘मेरे पिताजी मनमोहन सबीर सात हिंदुस्तानी बना रहे थे, तभी सुनील दत्त उनके पास आए और उनसे कुछ रील्स दिखाने को कहा। सुनील जी ने अमिताभ बच्चन का जिक्र करते हुए कहा कि उन्होंने एक बहुत ही इंटरेस्टिंग एक्टर के बारे में सुना है, जिसे वह अपनी फिल्म ‘रेशमा और शेरा’ में सेकेंड लीड के तौर पर लेना चाहते हैं। 1970 में पिताजी ने उन्हें सात हिंदुस्तानी दिखाई।’
अमिताभ बच्चन को दिया गूंगे का रोल
आकाशदीप सबीर ने आगे कहा था- ‘ट्रायल के बाद सुनील दत्त और मेरे पिताजी अजंता लॉबी में ड्रिंक कर रहे थे। तभी सुनील दत्त ने उनसे कहा- ‘मनमोहन, ये लड़का तो दमदार है, लेकिन इसकी पहाड़ी कौए जैसी आवाज का क्या करूं?’ बाद में उन्होंने रेशमा और शेरा में अमिताभ बच्चन को कास्ट तो किया, लेकिन उन्हें गूंगे का रोल दिया था। भला अमिताभ बच्चन के साथ ऐसा कौन करता है ?’
शीबा अग्रवाल ने शेयर किया था ससुर और अमिताभ बच्चन से जुड़ा किस्सा
यही नहीं शीबा अग्रवाल ने भी सिद्धार्थ कनन के साथ बातचीत में बिग बी को लेकर कुछ ऐसा ही खुलासा किया था और बताया था कि सिर्फ सुनील दत्त ही नहीं, उनके ससुर मनमोहन सबीर का भी अमिताभ बच्चन की आवाज को लेकर ऐसा ही मानना था। उन्होंने सिद्धार्थ कनन के साथ बातचीत में अपने ससुर की बात दोहराई और कहा- ‘वह कहते थे, एक हीरो आता था हमारे घर में और आ के मेरे पैरों में बैठ जाता था। हमको लगता था, कैसी सी आवाज है इसकी, गूंजती हुई।’
बिग बी को रिजेक्ट करने का पछतावा
बता दें, अमिताभ बच्चन एक्टर बनने से पहले रेडियो प्रेजेंटेटर बनना चाहते थे। लेकिन, उनकी आवाज के चलते उन्हें ऑल इंडिया रेडियो की ओर से रिजेक्ट कर दिया गया था। उन दिनों शो बिनाका गीतमाला को प्रेजेंट करने वाले अमीन सयानी ने अमिताभ बच्चन को उनकी आवाज के चलते रिजेक्ट कर दिया था, जिसके बाद उन्होंने कहा था कि इसके लिए उन्हें हमेशा पछतावा रहेगा।

Comments are closed.