उन्नाव: उन्नाव में कोई अप्रिय घटना की सूचना मिलने पर पुलिस कितनी देर में मौके पर पहुंचती है। इसकी हकीकत जानने के लिए एसपी उन्नाव ने बुधवार की देर रात शहर के बड़ा चौराहे पर पुलिस का रिस्पॉन्स टाइम चेक किया। कोतवाली क्षेत्र के सभी चौकी इंचार्ज, एक्शन मोबाइल ओर सिटी मोबाइल में लगे पुलिसकर्मियों की लोकेशन मांगी। पुलिस की बुलाई गई सभी एक्शन मोबाइल की गाड़ियां समय पर पहुंची। एक्शन में लगे पुलिसकर्मियों को एसपी ने आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए।पुलिस अधीक्षक दिनेश त्रिपाठी ने पुलिसकर्मियों को सतर्क व सजग रहने का निर्देश दिया। जिससे वह आपराधिक घटनाओं पर अंकुश लगाने में कामयाब हो सकें। एसपी के अचानक रात में निकलने की सूचना मिलते ही आस पास के थानेदारों ओर पुलिसकर्मी भी सतर्क हो गये।पुलिस अधीक्षक दिनेश त्रिपाठी ने पुलिसकर्मियों को सतर्क व सजग रहने का निर्देश दिया।समय पर पहुंची पुलिस की एक्शन टीमपुलिस अधीक्षक दिनेश त्रिपाठी बुधवार की रात करीब एक बजे सदर कोतवाली क्षेत्र के बड़ा चौराहा पर पहुचे। उन्होंने कोतवाली की एक्शन मोबाइल में लगे पुलिसकर्मियों को कंट्रोल के सेट से पांच मिनट के अंदर पहुंचने का निर्देश दिया। दिए गए समय में चार एक्शन मोबाइल की गाड़ियां मौके पर पहुंची।पुलिस का हो रहा रिस्पांस टाइमएसपी ने बताया कि शहरी व ग्रामीण क्षेत्र में कोई भी अप्रिय घटना होने व उसकी सूचना मिलने पर पुलिसकर्मियों के मौके पर पहुंचने का रिस्पांस टाइम लगातार कम हो रहा है। पुलिस जल्द से जल्द मौके पर पहुंचकर पीड़ित व्यक्ति की मदद कर सके। इसके लिए हर थाना क्षेत्र में पुलिस की गाड़ियां पर्याप्त संख्या में है।उन्नाव में पुलिस अधीक्षक दिनेश त्रिपाठी ने जानी पुलिसकर्मियों की समस्या।पुलिसकर्मियों की जानी समस्यारिस्पांस टाइम चेक करने के दौरान एसपी ने पुलिसकर्मियों से बातचीत कर उनकी समस्या भी जानी।पुलिसकर्मियों को ड्यूटी के दौरान सजग रहने को कहा गया है, जिससे नागरिकों की सुरक्षा की जा सके। उन्होंने कहा कि हमारा प्रयास है कि पुलिस हमेशा मुस्तैद नजर आए।

Comments are closed.