
राज्यसभा सदस्य संत बलबीर सिंह सीचेवाल खाड़ी देशों में पंजाब की बेटियों और बहनों के साथ हो रहे शोषण को लेकर काफी गंभीर हैं और समय-समय पर वह इस गंभीर मुद्दे को लेकर सदन में लगातार आवाज उठाते रहे हैं। उनके प्रयासों से पिछले दो वर्षों में पंजाब की 100 से अधिक बेटियों और बहनों को वापस लाया गया है, जिन्हें ट्रैवल एजेंटों ने मोटे वेतन का लालच देकर वहां फंसा दिया था।

Comments are closed.