
पाकिस्तान क्रिकेट टीम
पाकिस्तान क्रिकट टीम की मुश्किलें खत्म होने का नाम नहीं ले रही हैं। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में शर्मनाक प्रदर्शन के बाद पाकिस्तान टीम न्यूजीलैंड दौरे पर लगातार हार का सामना कर रही है। पाकिस्तान को न्यूजीलैंड के घर में 5 मैचों की T20I सीरीज में 1-4 से करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा। पाकिस्तानी टीम का वनडे सीरीज मे भी हार से आगाज हुआ है। नैपियर में खेले गए पहले वनडे मैच में कीवी टीम ने पाकिस्तान को 73 रनों से धूल चटाई। इस हार के बाद पाकिस्तान को तगड़ा झटका लगा है। दरअसल, बांग्लादेश ने अपने पाकिस्तान दौरे से वनडे सीरीज को हटा दिया है। बांग्लादेश ने ये फैसला इस साल होने वाले एशिया कप और अगले साल खेले जाने वाले T20 वर्ल्ड कप को ध्यान में रखते हुए लिया है। बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के अधिकारी ने ये जानकारी दी।
BCB ने लिया बड़ा फैसला
क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक, कहा कि उन्होंने पाकिस्तान के अपने आगामी दौरे से वनडे मैचों को हटाने का फैसला किया है और केवल T20 सीरीज खेलने का फैसला किया है क्योंकि दोनों टीमें आगामी एशिया कप और T20 वर्ल्ड कप की तैयारी कर रही हैं। भारत 2025 में एशिया कप की मेजबानी करेगा जबकि अगला ICC T20 वर्ल्ड कप साल 2026 में भारत और श्रीलंका में खेला जाना है। भारत में सितंबर में होने वाला एशिया कप भी T20 प्रारूप में खेला जाएगा।
बांग्लादेश को फ्यूचर टूर प्रोग्राम (FTP) के तहत मई में तीन वनडे और इतने ही T20 मैचों के लिए पाकिस्तान का दौरा करना था, लेकिन दोनों बोर्डों ने वैश्विक टूर्नामेंट की तैयारी के तहत पांच मैचों की T20I सीरीज खेलने का फैसला किया है।
इसके अलावा, पाकिस्तान जुलाई में बांग्लादेश के खिलाफ तीन मैचों की T20I सीरीज भी खेलेगा, जिसका फैसला हाल ही में संपन्न चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान लिया गया था, जब दोनों बोर्ड के अध्यक्ष अपने भविष्य की रणनीति पर चर्चा करने के लिए बैठे थे और उन्होंने सीरीज खेलने का विकल्प चुना था, जो फ्यूचर टूर प्रोग्राम का हिस्सा नहीं है।
बांग्लादेश का दौरा करेगा पाकिस्तान
बीसीबी के एक अधिकारी ने क्रिकबज को बताया कि बांग्लादेश टीम ने पाकिस्तान के आगामी दौरे में वनडे के बजाय T20I सीरीज खेलने का फैसला किया है, क्योंकि हम उस सीरीज के जरिए अगले T20 वर्ल्ड कप और एशिया कप की तैयारी शुरू करने की योजना बना रहे हैं। उन्होंने कहा कि जब पाकिस्तान की टीम बांग्लादेश आएगी, तो उसे तीन T20I खेलने होंगे। अधिकारी ने कहा कि ये मैच पाकिस्तान के वेस्टइंडीज दौरे से ठीक पहले 20, 22 और 24 जुलाई को ढाका में खेले जाने हैं।
