
पाकिस्तान महिला क्रिकेट टीम
भारत की मेजबानी में साल 2025 के आखिर में महिला वनडे वर्ल्ड कप का आयोजन होना जिसके लिए 6 टीमों ने जहां पहले ही अपनी जगह को पक्का कर लिया था तो वहीं 2 टीमों का फैसला क्वालीफायर राउंड के जरिए होना था। पाकिस्तान में महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 के क्वालीफायर राउंड के मुकाबले खेले जा रहे हैं, जिसमें पाकिस्तानी टीम ने 17 अप्रैल को थाईलैंड महिला टीम के खिलाफ हुए मैच को 87 रनों से अपने नाम करने के साथ वनडे वर्ल्ड कप के लिए अपनी जगह को पक्का कर लिया है। पाकिस्तानी टीम को अभी क्वालीफायर राउंड में एक मुकाबला खेलना बाकी है लेकिन उससे पहले ही उन्होंने मेगा इवेंट में अपनी जगह बना ली है।
क्वालीफायर राउंड में पाकिस्तानी टीम का दिखा शानदार प्रदर्शन
आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2025 के क्वालीफायर राउंड में पाकिस्तान सहित कुल 6 टीमें हिस्सा ले रही हैं, जिसमें सभी को 5-5 मैच खेलने का मौका मिला है। पाकिस्तानी महिला टीम ने अपने शुरुआती चारों मैचों को जीतने के साथ वनडे वर्ल्ड कप 2025 के लिए अपनी जगह बना ली है। पाकिस्तानी महिला टीम ने अपने पहले मुकाबले में आयरलैंड को 38 रनों से मात दी जबकि इसके बाद स्कॉटलैंड के खिलाफ 6 रनों से जीत हासिल की। वहीं तीसरे मैच में उनका सामना वेस्टइंडीज की टीम से था जिसको उन्होंने 65 रनों से जीता वहीं अब थाईलैंड को एकतरफा 87 रनों से हराते हुए उन्होंने वनडे वर्ल्ड कप के लिए अपनी टिकट कटा ली। अभी पाकिस्तानी महिला टीम को बांग्लादेश के खिलाफ 19 अप्रैल को मुकाबला खेलना है।
अब एक स्थान के लिए तीन टीमों के बीच दिलचस्प जंग
पाकिस्तानी महिला टीम के क्वालीफाई करने के साथ अब वनडे वर्ल्ड कप 2025 के लिए एक और टीम के सिर्फ क्वालीफाई करने की जगह बची है, जिसको लेकर तीन टीमों के बीच दिलचस्प जंग देखने को मिल रही है। बांग्लादेश की टीम यदि अपना आखिरी मैच क्वालीफायर राउंड में जीत जाती है तो वही सीधे पहुंच जाएगी। वहीं बांग्लादेश के हारने पर वेस्टइंडीज और स्कॉटलैंड की उम्मीदें तो जिंदा रहेंगी, लेकिन उसके लिए उन्हें अपने आखिरी मैच में बड़ी जीत हासिल करनी होगी। बांग्लादेश को जहां पाकिस्तान से मुकाबला खेलना है तो वहीं वेस्टइंडीज की टीम थाईलैंड जबकि स्कॉटलैंड की टीम आयरलैंड से मैच खेलेगी।
ये भी पढ़ें
झूठी साबित हुई डेल स्टेन की भविष्यवाणी, एक लाइन लिख पतली गली से निकल लिए

Comments are closed.