भारतीय एयरलाइन कंपनियों के लिए पाकिस्तान एयरस्पेस बंद होने के बाद घरेलू एयरलाइन कंपनी इंडिगो ने शुक्रवार को कहा कि वह विमान परिचालन सीमा की बाधाओं के चलते अल्माटी और ताशकंद के लिए फ्लाइट्स अस्थायी रूप से कैंसिल कर देगा। पीटीआई की खबर के मुताबिक, एयरस्पेस बंद होने से पश्चिम की तरफ उड़ान भरने वाली भारतीय एयरलाइनों को लंबे रूट लेने के लिए मजबूर होना पड़ा है।
किस तारीख तक रहेंगी कैंसिल
एयरलाइन ने बयान में कहा कि समान प्रतिबंधों और सीमित रीडायरेक्शन ऑप्शंस के साथ, दुर्भाग्य से अल्माटी और ताशकंद इंडिगो के वर्तमान बेड़े की परिचालन सीमा से बाहर हैं। अलमाटी के लिए फ्लाइट्स 27 अप्रैल से कम से कम 7 मई तक और ताशकंद के लिए फ्लाइट्स 28 अप्रैल से 7 मई तक कैंसिल रहेंगी। बयान में एयरलाइन ने कहा कि हमें अपने ग्राहकों को हुई असुविधा के लिए खेद है और हम उन्हें आश्वस्त करते हैं कि हम व्यवधानों को कम करने के लिए सभी विकल्पों पर विचार कर रहे हैं।
नैरो बॉडी वाले विमान के साथ है ये बाध्यता
खबर के मुताबिक, नैरो बॉडी वाले विमान लंबे समय तक बिना रुके उड़ान नहीं भर सकते हैं। गौर करने वाली बात यह है कि इंडिगो अल्माटी और ताशकंद के लिए एयरबस नैरो बॉडी वाले विमान संचालित करती है। जाहिर है एयरलाइन ने इस खास वजह के चलते यह फैसला किया है। इंडिगो ने कहा कि उसके द्वारा ऑपरेट किए जाने वाले इंटरनेशनल रूट्स के लिए लंबे सेक्टर की जरूरत होगी। ऐसे में कुछ मामूली शेड्यूल एडजस्टमेंट के अधीन हो सकते हैं।
नहीं कर सकेंगे पाकिस्तान एयर स्पेस का इस्तेमाल
पहलगाम आतंकी हमले के चलते भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के बीच, पाकिस्तान ने बीते गुरुवार को भारतीय एयरलाइनों को अपने एयरस्पेस का इस्तेमाल करने से रोक दिया। इस हवाई क्षेत्र का उपयोग भारत में रजिस्टर्ड विमानों के साथ-साथ भारतीय ऑपरेटरों के स्वामित्व वाले या पट्टे पर लिए गए विमानों द्वारा नहीं किया जा सकता है।
