
पहलगाम आतंकी हमले को लेकर फगवाड़ा के लोगों में भारी आक्रोश है। पाकिस्तान व आतंकवाद मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए बड़ी संख्या में शहर के लोगों, राजनीतिक, सामाजिक व धार्मिक संगठनों के सदस्यों ने आतंकवाद व पाकिस्तान के विरोध में रोष मार्च निकाला। स्थानीय गुरु हरगोबिंद नगर स्थित बाबा साहब डॉ. बीआर अंबेडकर पार्क से शुरू होकर यह मार्च शहर के विभिन्न क्षेत्रों से गुजरा। रोष मार्च में पूर्व केंद्रीय मंत्री सोम प्रकाश कैंथ की पत्नी अनीता सोम प्रकाश, स्थानीय विधायक बलविंदर सिंह धालीवाल और नगर निगम के पार्षदों भी शामिल हुए।

Comments are closed.