पाकिस्तान में देर रात महसूस किए गए भूकंप के झटके विदेश By Rehnews LTD On Nov 1, 2022 पाकिस्तान में सोमवार देर रात करीब 1:15 बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी ने भूकंप की पुष्टि की है। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के मुताबिक, रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 4.8 दर्ज गई है। भूकंप पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद से 303 किलोमीटर उत्तर-उत्तर पश्चिम इलाके में लगभग 1:15 बजे आया। भूकंप की गहराई जमीन से 120 किलोमीटर नीचे थी। फिलहाल इसमें किसी जानमाल के नुकसान की सूचना नहीं मिली है। यह भी पढ़ें Awareness Programs Organized On Partition Horrors… Aug 14, 2024 Rahul Baba, Even If Your Third Generation Comes, They Will… Sep 24, 2024 Like0 Dislike0 8650400cookie-checkपाकिस्तान में देर रात महसूस किए गए भूकंप के झटकेyes
Comments are closed.