
पंजाब के फिरोजपुर में पुलिस ने तीन नशा तस्करों को गिरफ्तार किया है। तीनों आरोपी सीमा पार से आई हेरोइन लेकर जा रहे थे। हेरोइन की खेप पाकिस्तानी ड्रोन के जरिये बॉर्डर एरिया में खेतों में फेंकी गई थी। तीनों आरोपी ड्रग्स को लेने पहुंचे थे। तलाशी दौरान इनसे एक किलो 647 ग्राम हेरोइन बरामद हुई है। थाना ममदोट पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। आरोपियों की पहचान बलविंदर सिंह निवासी गांव पंजोके उताड़, चरणजीत सिंह व आकाशवीर सिंह निवासी गांव बूह गुज्जर के रहने वाले हैं।
