पानीपत: हरियाणा के कुरुक्षेत्र और पानीपत जिले के सरकारी अस्पताल के डॉक्टरों की टीम ने पड़ोसी राज्य यूपी के अमरोहा जिला में चल रहे भ्रूण लिंग जांच के खेल का पर्दाफाश किया है। डॉक्टरों ने की टीम ने 2 दिन लगाकर इस अवैध धंधे की परते खोलीं। हालांकि डॉक्टरों की टीम के हाथ लिंग जांच करने वाले आरोपी डॉक्टर दंपती नहीं लगे, मगर उनके संपर्क में पानीपत की महिला दलाल समेत दो को काबू कर लिया है। दोनों को पुलिस के हवाले किया गया। पुलिस ने डॉक्टरों की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ पीएनडीटी एक्ट की धारा 18, 23, 29, 3(3), 3A, 4 समेत 120बी व 420 के तहत केस दर्ज कर मामले की आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।कुरुक्षेत्र के गिरते लिंगानुपात से हरकत में आए डॉक्टरसेक्टर 29 थाना पुलिस को दी शिकायत में PNDT जिला नोडल अधिकारी डॉक्टर अमित कुमार ने बताया कि सिविल सर्जन कुरुक्षेत्र को गुप्त सूचना मिली थी कि किसी महिला द्वारा हरियाणा के साथ लगते राज्यों में गर्भवती महिलाओं को ले जाकर अवैध भ्रूण लिंग जांच करवाया जाता है, जिस कारण कुरुक्षेत्र जिले का लिंगानुपात प्रभावित हो रहा है। 15 जून 2022 को कुरुक्षेत्र सिविल सर्जन इस बारे में पानीपत सिविल सर्जन को अवगत करवाया व तीन सदस्य डॉक्टरों की टीम गठित की।सूत्रों के माध्यम से टीम का पानीपत के बबैल रोड शिव नगर स्थित डॉ. सतीश पंचाल से संपर्क हुआ और भ्रूण लिंग जांच करवाने की बातचीत हुई। दलाल ने 30,000 में भ्रूण लिंग जांच करवाने के बारे में कहते हुए 10 हजार रुपए एडवांस देने के लिए कहा। 10,000 देने के लिए निजी वाहनों में सवार होकर डॉक्टरों की टीम कुरुक्षेत्र से पानीपत पहुंची। जहां उन्होंने मुखबिर के साथ मिलकर दलाल को 10 हजार दे दिए और 16 जून सुबह 7 बजे सनोली रोड पानीपत गंदे नाले के पास मिलकर भ्रूण जांच करवाने का समय सुनिश्चित हुआ।16 जून की सुबह 5:30 बजे पीएनडीटी कुरुक्षेत्र की टीम पानीपत के लिए फिर से तीन निजी वाहनों में सवार होकर आई। सुबह 7 बजे गठित टीम मुखबिर और मुखबिर द्वारा भ्रूण लिंग जांच करवाने के लिए राजी की गई मुजफ्फरनगर की गर्भवती महिला सनौली रोड गंदे नाले के पास पहुंचे। गठित टीम ने वहीं पर बकाया राशि मुखबिर के माध्यम से 20,000 भी दलाल को दे दिए। इसके अलावा दलाल ने 5,000 की और अतिरिक्त मांग की, वह भी दलाल को दे दिए गए। इसके बाद मुखबिर, दलाल व गर्भवती महिला एक गाड़ी में सवार होकर एक अन्य महिला दलाल केला निवासी बापौली के घर पहुंचे। जो करीब 15 मिनट बाद उनकी गाड़ी में सवार होकर अवैध भ्रूण लिंग जांच के लिए सुबह सुबह 9 बजे चले।सिवाह के निजी अस्पताल से दलाल को साथ लियासनौली रोड पानीपत वाया जीटी रोड होते हुए सिवाह स्थित एक निजी अस्पताल पहुंचे, जहां अन्य दलाल व्यक्ति रामनिवास निवासी बहादुरपुर सफीदों जींद को भी गाड़ी में बैठा लिया और सोनीपत होते हुए एस्ट्रेन एक्सप्रेस वे पर चल दिए। गठित टीम अन्य दो निजी वाहनों में सवार होकर इस पूरे घटनाक्रम पर नजर बनाए हुए थी। तकरीबन 3 घंटे बाद दोपहर 12:50 पर सभी गढ़मुक्तेश्वर उत्तर प्रदेश पहुंचे। दोपहर 1:30 बजे एक खाना खाने के लिए होटल पर रुके।इस दौरान मुखबिर से फोन पर बातचीत के माध्यम से पता चला कि अवैध भ्रूण लिंग जांच शाम 4 बजे होगा। दोपहर 3 बजे मुखबिर और दलाल की गाड़ी जिला अमरोहा की तरफ रवाना हुई। जो कि शाम 4 बजे वहां पहुंच गए। अमरोहा पहुंचते ही मुखबिर और दलाल वाली गाड़ी राजकीय इंटर कॉलेज अमरोहा स्टेडियम के पास पहुंची जहां एक अन्य व्यक्ति अपनी बाइक पर सवार होकर आया और उनकी गाड़ी को अपने पीछे आने का इशारा किया। गाड़ी बाइक के पीछे चलने लगी, वहां अधिक भीड़ होने के कारण गाड़ी और बाइक चालक डॉक्टरों की टीम की आंखों से ओझल हो गए। फिर कुछ देर बाद वहां रुक कर इंतजार किया और मुखबिर के फोन पर संपर्क करने की कोशिश की मगर उसका फोन बंद मिला।इसके बाद टीम ने अपने उच्च अधिकारियों को पूरी स्थिति से फोन पर अवगत कराया। उच्च अधिकारियों से मिले निर्देश के बाद टीम वापिस पानीपत की तरफ रवाना हो गई। सिविल सर्जन कुरुक्षेत्र ने पानीपत सीएमओ से संपर्क कर पूरे घटनाक्रम के बारे में बातचीत की। इसके बाद पानीपत सिवाह स्थित हाईवे के नीचे डॉक्टरों को पुलिस नजर आई। लगभग रात 8:30 बजे कुरुक्षेत्र की भी टीम पानीपत पहुंची। तकरीबन 9 बजे मुखबिर, गर्भवती महिला और दलाल वाली गाड़ी को दोनों टीमों ने पुलिस और महिला पुलिस की मदद से काबू कर लिया। उनकी तलाशी लेने पर रामनिवास के पास से और केला के पास से वह नकदी बरामद हुई जो डॉक्टरों की टीम ने उन्हें दी थी।अमरोहा के बाजार के पास एक मकान में होती है जांचगर्भवती महिला से पूछने पर पता चला कि बाइक सवार व्यक्ति अमरोहा जिले के बाजार के नजदीक स्थित एक मकान में ले गया था। जहां पर दो व्यक्ति और एक महिला मौजूद थे। जिनके नाम व पता नहीं पता। इसी कमरे में एक डॉक्टर द्वारा बेड पर लिटा कर उसके पेट पर जालीनुमा पदार्थ लगाया और पेट का मशीन से अल्ट्रासाउंड कर पेट में पल रहे भ्रूण का लिंग लड़का होने के बारे में बताया।इसके बाद दोनों दलाल, गर्भवती महिला को गाड़ी के पास लेकर आए और गर्भवती महिला, मुखबिर और दोनों दलालों के साथ वापस पानीपत के लिए गाड़ी में रवाना हुए। पुलिस ने शिकायत के आधार पर आरोपी महिला के अलावा रामनिवास समेत अन्य दलाल और डॉक्टर दंपती के खिलाफ पीएनडीटी एक्ट की धारा 18, 23, 29, 3(3), 3A, 4 समेत 120बी व 420 के तहत केस दर्ज कर मामले की आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।

Comments are closed.