सीकरी, भरतपुर: पानी के लिए भिड़े दो पक्ष धारदार हथियारों से किया हमला बच्चे महिलाओं सहित 15 घायल।भरतपुर के सीकरी कस्बे के झंझार इलाके में पानी भरने को लेकर दो पक्षों में झगड़ा हो गया। दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर लाठी-फरसे से हमला कर दिया और एक दूसरे के ऊपर पथराव करने लगे। झगड़े में बच्चे और महिलाओं सहित करीब 15 लोग घायल हो गए। जिसमें से 2 लोगों की हालत गंभीर होने के कारण उन्हें अलवर रेफर किया गया है।दरअसल भरतपुर के ग्रामीण इकाकों में चंबल के पानी के लिए पब्लिक सप्लाई पॉइंट लगे हुए हैं। जब भी PSP पर पानी आता है तो पॉइंट पर पानी भरने वाले लोगों की भीड़ इकट्ठी हो जाती है। पानी भरने के लिए महिलाओं की लंबी-लंबी लाइनें लग जाती हैं। महिलाओं में पहले पानी भरने की होड़ मची रहती है।गुरुवार सुबह भी जब झंझार में पब्लिक सप्लाई पॉइंट पर पानी आया तो महिलाओं की लंबी-लंबी कतारें लग गई। जहां जुहरु और साहब खान की महिलाएं भी मौजूद थी। पहले पानी भरने को लेकर दोनों पक्षों की महिलाओं में कहासुनी हो गई। महिलाओं की कहासुनी के बारे में घर के लोगों को पता लगा तो वह भी मौके पर पहुंच गए, बात इतनी बढ़ गई कि दोनों पक्षों ने फरसे और लाठी डंडे निकाल लिए, दोनों ने एक दूसरे के ऊपर हमला करना शुरू कर दिया। साथ ही दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर पथराव किया।झगड़े में जुहरु पक्ष के फैजान, सलातून, मुबारिया, सुमैया, समीना, जुहरु, सलीम, बिलकिस, साहिना, शकील घायल हुए हैं। जिसमें से फैजान और सलातून कि हालत गंभीर होने के कारण उन्हें अलवर रेफर कर दिया गया है। वहीं साहब खान के पक्ष की तरफ से हांसीरा, मुजाहिद, हाकम, शौकीन, अब्दुल घायल हुए हैं। दोनों पक्षों के बीच पथराव में पशुओं के भी चोटें आईं हैं।

Comments are closed.