रिश्ते में पैदा होने वाली गलतफहमी के कारण
जब छोटी-छोटी गलतफहमियां दिमाग में धीरे-धीरे एक बड़ा रूप लेने लगती हैं, तब आपके रिश्ते की मजबूती कमजोरी में बदलने लगती है। किसी भी रिश्ते की लंबी उम्र के लिए गलतफहमियों को पैदा होने से रोकना बेहद जरूरी होता है। अगर आप भी अपने पार्टनर के साथ एक खुशहाल जीवन जीना चाहते हैं, तो कुछ ऐसे फैक्टर्स के बारे में जान लीजिए, जो आपके रिलेशनशिप में गलतफहमी पैदा कर सकते हैं।
दूसरों की दखलअंदाजी
अगर आप अपने और अपने पार्टनर के बीच हुए झगड़े को अपने दोस्तों के साथ या फिर परिवार के सदस्यों के साथ डिस्कस करते हैं, तो आपके रिश्ते का कमजोर पड़ना तय है। दूसरों की दखलअंदाजी की वजह से न केवल पार्टनर्स के बीच में गलतफहमी पैदा होती है बल्कि रिश्ते में कभी न मिट पाने वाली दरार भी पैदा हो सकती है। इस तरह की परिस्थिति से बचने के लिए अपने लड़ाई-झगड़ों को आपस में ही सुलझाने की कोशिश कीजिए।
कंपेयर करने की आदत
क्या आप दूसरों के साथ अपने पार्टनर की तुलना कर उन्हें नीचा दिखाने की कोशिश करते हैं? अगर हां, तो आपकी ये आदत आपके रिश्ते की सेहत को बुरी तरह से प्रभावित कर सकती है। पार्टनर को कंपेयर करने की आदत रिश्ते में कड़वाहट पैदा करने का काम करती है। अगर आप अपने पार्टनर की पर्सनल स्पेस में घुसने की कोशिश करते हैं, तो आपको अपनी इस आदत को भी सुधार लेना चाहिए।
कम्युनिकेशन गैप
अगर आपके और आपके पार्टनर के बीच में कम्युनिकेशन गैप है, तो गलतफहमी का पैदा होना कोई बड़ी बात नहीं है। अगर आप एक गुड लिसनर नहीं हैं, तो आपके और आपके पार्टनर के बीच में दूरियां पैदा होना लगभग तय है। किसी भी रिश्ते की नींव संवाद पर टिकी होती है। आप जितनी ज्यादा क्लैरिटी के साथ एक दूसरे की बात को समझ पाएंगे, आप दोनों के बीच में गलतफहमी पैदा होने की संभावना उतनी ही कम हो पाएगी।
Comments are closed.