Good Morning Wishes For Lovers: अगर आपका पार्टनर आपसे किसी बात पर नाराज है और आप उसकी नाराजगी दूर करने का तरीका खोज रहे हैं तो सुबह सवेरे भेजे गए ये रोमांटिक गुड मॉर्निंग मैसेज आपकी बात बना सकते हैं। जी हां, कई बार दिल की बात कहने के लिए व्यक्ति को सही लफ्ज नहीं मिल पाते और वो कहना कुछ चाहता है लेकिन कह कुछ देता है। आपके दिल का हाल भी अगर कुछ ऐसा ही है तो ये खूबसूरत मैसेज आपकी उलझन को आसान बनाने में आपकी मदद कर सकते हैं। ऐसे में दिल की बात सीधा पार्टनर तक पहुंचाने के लिए उन्हें भेजें ये खूबसूरत गुड मॉर्निंग विशेज।
1 –यादों के सागर में हर एक पल हमारा हो,
खिलती हुई कलियों में हर एक फूल हमारा हो,
गुड मॉर्निंग कहता हूं आपको मेरी जान,
मेरे ख्वाबों में बस तुम्हारा चेहरा हो।
गुड मॉर्निंग
2-दुआ करता हूं उस रब से के,
आप यूं ही सदा मुस्कुराते रहें,
मेरे दिन और रात चाहें जैसे भी गुजरे पर,
जब आप आंखें खोले तो,
खुशियों की बरसात होती रहे।
गुड मॉर्निंग
3-सच्ची मोहब्बत एक जेल के कैदी की तरह होती हैं
जिसमे उम्र बीत भी जाए तो सजा पूरी नहीं होती
4-आज तुझे एक बात बताऊं
दिल की बात तुम्हे सुनाऊं
पास रहूंगा तेरे
तू कहे तो तेरी धड़कन बन कर
तेरे सीने में ही रह जाऊं
5-सुबह के फूल खिल गए
पंछी अपने सफर पे उड़ गए
सूरज आते ही तारे भी चुप गए
क्या आप मीठी नींद से उठ गए !
6-किरण चाहे सूर्य की हो या आशा की,
जब भी निकलती हैं तो सभी अन्धकारों,
को मिटा देती हैं !
सुप्रभात !
7-जब जिंदगी को जीना ही है किसी भी हाल में,
तो थोडा खुशी से जीने में तुम्हारा क्या जाता है !
सुप्रभात
8-सूरज निकलने का वक़्त हो गया
फूल खिलने का वक़्त हो गया
मीठी नींद से जागो मेरे दोस्त
सपने हक़ीकत में लाने का वक़्त हो गया

Comments are closed.