Romantic Good Morning Shayari Messages: लव शायरी आपके दिल का हाल सामने वाले तक पहुंचाने में काफी मदद करती हैं। अगर आप अपने पार्टनर से बेहद प्यार करते हैं और अपनी फीलिंग्स को शब्दों के धागे में पिरोकर सुबह-सवेरे पार्टनर तक पहुंचाना चाहते हैं तो ये रोमांटिक गुड मॉर्निंग शायरी मैसेज आपकी मदद कर सकते हैं।
1-वादा किया है तो ज़रूर निभाएंगे,
सूरज की किरण बनकर चाहत पे आएंगे,
हम हैं तो जुदाई का गम कैसा,
तेरी हर सुबह को फूलो से सजाएंगे.
2-हवाएं अगर मौसम का
रुख बदल सकती हैं तो
दुआएं भी मुसीबत के
पल बदल सकती हैं।
गुड मॉर्निंग
3-सितारों के बिस्तर से सूरज को जगाया है,
चाँद को रात का मेहमान बनाया है,
कोई इंतज़ार कर रहा है मेरे पैगाम का,
ठंडी हवाओ ने मुझे अभी बताया है।
4-यादों के भंवर में एक पल हमारा हो,
खिलते चमन में एक गुल हमारा हो,
और जब याद करें आप अपनों को
तो उस याद में एक नाम हमारा हो।
गुड मॉर्निंग
5-हम तो उम्र भर के मुसाफिर हैं मत पूछ
तेरी तलाश में कितने सफर किए हैं हमने
गुड मॉर्निंग
6-उदास लम्हों की न कोई याद रखना,
तूफान में भी वजूद अपना संभाल रखना,
किसी की जिंदगी की खुशी हो तुम,
बस यही सोच तुम अपने ख्याल में रखना।
गुड मॉर्निंग
7-सच्ची मोहब्बत एक जेल के कैदी की तरह होती हैं।
जिसमे उम्र बीत भी जाए तो सजा पूरी नहीं होती।
गुड मॉर्निंग
-तुम चाहें लाख नाराज हो जाओ मुझसे,
लेकिन ये सच है की दिल से तुम मुझे,
बहुत प्यार करते हो।
गुड मॉर्निंग
8-ओस की बूंदे फूलो को भिगा रही हैं,
ठंडी लहरें एक ताजगी जगा रही हैं,
आइए और हो जाइये आप भी इनमें शामिल,
एक प्यारी सी सुबह आपको जगा रही है।

Comments are closed.