भिवानी: रवि को भाजपा में शामिल करते मंत्री जेपी दलाल और रामबिलास शर्मा।हरियाणा के भिवानी में रविवार को इनेलो को बड़ा झटका लगा। खरकड़ी गांव में सीएम की जनसभा में इनेलो के जिला प्रधान रवि महमिया बहलवाला ने भाजपा जॉइन कर ली। उन्होंने दावा किया कि वे 15 अगस्त को प्रधानमंत्री मोदी के लाल किले से देश को किए गए संबोधन से प्रभावित होकर यह कदम उठा रहे हैं। 2009 में बसपा सीट से चुनाव लड़ चुके हैं।मोदी से प्रभावितभिवानी में कृषि मंत्री जेपी दलाल व पूर्व शिक्षा मंत्री रामबिलास शर्मा ने रवि को बीजेपी में शामिल करवाया। रवि ने कहा मुझे इनेलो पार्टी से कोई नाराजगी नहीं है। 15 अगस्त को उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का लालकिले से दिया भाषण उन्होंने भी सुना। उसी से प्रेरित होकर वे इनेलो पार्टी छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए हैं। मोदी सरकार ने राष्ट्रहित में जो कार्य किये हैं, उससे भारत की शान बढ़ी है।2 साल से थे इनेलो प्रधानइनलो पार्टी में लगभग 2 साल से रवि महमिया जिला अध्यक्ष रहे। पार्टी में हर मुद्दे पर बेबाक बोलने का काम करते थे। 2009 में बीएसपी पार्टी में रहकर उन्होंने लोहारू विभानसभा सीट से चुनाव लड़ा। वे गांव बहल में सरपंच रह चुके हैं।

Comments are closed.