रेवाड़ीएक घंटा पहलेगुरुग्राम-दिल्ली बॉर्डर पर कैप्टन अजय सिंह यादव को रोकती पुलिस।दिल्ली में प्रवर्तन निदेशालयद्वारा राहुल गांधी से लगातार हो रही पूछताछ के बाद कांग्रेस के बड़े नेता लगातार दिल्ली की तरफ रूख कर रहे है। मंगलवार को दिल्ली स्थित पार्टी दफ्तर में जाते वक्त कांग्रेस ओबीसी सेल के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री कैप्टन अजय सिंह यादव को दिल्ली पुलिस ने गुरुग्राम-दिल्ली बॉर्डर पर रोक दिया।इस दौरान करीब 2 मिनट तक दिल्ली पुलिस के साथ कैप्टन की काफी नोकझोंक और बहसबाजी हुई। कैप्टन ने पुलिस अफसरों से रोकने का कारण पूछा और जाने लगे तो फिर पुलिस ने उन्हें रोक दिया। कैप्टन ने मौके पर ही कहा कि गुंडागर्दी का राज आ गया है। मुझे अपनी ही पार्टी के दफ्तर में जाने से रोका जा रहा है।दिल्ली पुलिस और कैप्टन अजय सिंह यादव के बीच होती बहस।कैप्टन अजय यादव ने मौके पर ही पुलिस अधिकारियों से पूछा कि उनके खिलाफ कोई वारंट या समन है तो दिखाएं, नहीं तो बताएं कि उन्हें क्यो रोका जा रहा है। मैं अपनी पार्टी के 24 अकबर रोड स्थित कार्यालय पर जा रहा था। मेरे काम में पुलिस ने बाधा डाली। दिल्ली में लोकतंत्र की हत्या की जा रही है।ऐसा हाल तो 1975 में इमरजेंसी के वक्त भी देखने को नहीं मिला। केन्द्र सरकार ने देश में अघोषित इमरजेंसी लगा रखी है। बता दें कि ED दो दिन से दिल्ली में राहुल गांधी से पूछताछ कर रही है। इसी सिलसिले में हरियाणा से बड़े नेता दिल्ली का रूख कर रहे है।सोमवार को भी देशभर के कई नेताओं के साथ हरियाणा के नेताओं को हिरासत में लिया गया था। मंगलवार को भी हरियाणा प्रभारी विवेक बंसल, प्रदेशाध्यक्ष चौधरी उदयभान, चौधरी दीपेन्द्र हुड्डा, रणदीप सुरेजवाला हिरासत में लिए गए

Comments are closed.