पाली। पाली शहर के भीतरी बाजार में तेज बरसात के बाद सड़कों पर बहते पानी में से अपनी साईकिल बहने से रोकता एक बालक।श्रावण के पहले सोमवार को शहर सहित जिले के सोजत, मारवाड़ जंक्शन क्षेत्र में जमकर बरसात हुई। वही रानी, सादड़ी सहित कई जगह रिमझिम बरसात का दौर चलता रहा। पाली शहर में सुबह आठ से शाम 5 बजे तक 28, मारवाड़ में 26, सोजत में 24MM, रायपुर में 10 MM, देसूरी में 04 MM, रोहट में 01 MM, बरसात दर्ज की गई।पाली शहर की स्थिति यह थी क मानसून की पहली तेज बरसात ने सीवरेज की पोल खोलकर रख थी। शहर के भीतरी बाजार में कई जगह सीवरेज के ढक्कन ऊपर हो गए। इसको लेकर व्यापारियों ने रोष जताया।पाली जिले के नाडोल में दोपहर को हुई बरसात।पाली जिले मारवाड़ जंक्शन क्षेत्र के मगरा क्षेत्र में सुबह से ही तेज बरसात हो रही हैं। जिससे कई नदी-नालों में अच्छी बरसात हुई। दोपहर में सोजत में भी तेज बरसात हुई। जिससे सड़कों पर पानी बहने लगा। पाली शहर में मानसून की पहली तेज बरसात हुई। शहर के भीतरी बाजार की सड़कों पर पानी बहता नजर आया। तेज बरसात में बच्चे सहित कई बड़े भी नहाने का आनंद लेते नजर आए।पाली जिले के सोजत में सड़क पर भरे बरसाती पानी से होकर गुजरता ट्रेक्टर।

Comments are closed.