पीएम मोदी कल वाराणसी में:रैली के बाद भाजपा नेताओं संग करेंगे टिफिन बैठक, सुरक्षा व्यवस्था में 20 आईपीएस तैनात – Pm Modi Varanasi Visit Tiffin Meeting With Bjp Leaders After Rally 20 Ips Deployed In Security

वाराणसी में पीएम मोदी (फाइल)
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में होंगे। एसपीजी, एनएसजी कमांडो और एटीएस कमांडो की अभेद सुरक्षा घेरे में रहने वाले प्रधानमंत्री के वाराणसी प्रवास के दौरान उनके बाह्य सुरक्षा घेरे की जिम्मेदारी 20 आईपीएस अफसरों के कंधे पर रहेगी। आज प्रधानमंत्री की डमी फ्लीट का ग्रैंड रिहर्सल हुआ। सेना के हेलिकॉप्टर ने टच एंड गो का रिहर्सल किया। पीएम की सुरक्षा व्यवस्था में तैनात होने वाली फोर्स को उनकी ड्यूटी के बारे में बताया गया।
पीएम मोदी शुक्रवार शाम बनारस रेल इंजन कारखाना के सभागार में अपने संसदीय क्षेत्र की शहर की सरकार और भाजपा महानगर पदाधिकारियों के साथ टिफिन बैठक करेंगे। इस दौरान मेयर और सभी भाजपा पार्षदों के अलावा महानगर के तीनों विधायक और महानगर के पदाधिकारी शामिल होंगे। इनके अलावा कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य व ब्रजेश पाठक और भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी भी शामिल होंगे।
ये भी पढ़ें: Route Diversion: पीएम मोदी की सभा के चलते कल वाराणसी में रहेगा रूट डायवर्जन, घर से निकलने से पहले पढ़ें ये खबर
एयरपोर्ट से जनसभा स्थल पहुंचेंगे पीएम मोदी
दो दिवसीय प्रवास पर सात जुलाई को वाराणसी आ रहे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपराह्न करीब चार बजे बाबतपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे। यहां से सड़क मार्ग से ही वे वाजिदपुर जनसभा स्थल पहुंचेंगे और वहां प्रदेश के कई जिलों से आए लाभार्थियों से सरकारी योजनाओं का फीडबैक लेंगे।
ये भी पढ़ें: वाराणसी आ रहे पीएम मोदी; संस्कृत विश्वविद्यालय में विदेशी छात्रों से करेंगे संवाद, तैयारियां अंतिम दौर में

Comments are closed.