पीएम मोदी 26 मई को हैदराबाद और चेन्नई का करेंगे दौरा देश By Rehnews LTD On May 24, 2022 प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 26 मई को हैदराबाद और चेन्नई का दौरा करेंगे। वह चेन्नई में 31,400 करोड़ रुपये से अधिक की 11 परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे और उन्हें राष्ट्र को समर्पित करेंगे।पीएम मोदी हैदराबाद में इंडियन स्कूल ऑफ बिजनेस के 20 साल पूरे होने के मौके पर आयोजित समारोह में भाग लेंगे। फिलहाल इस समय पीएम टोक्यो में आयोजित व्यक्तिगत क्वाड शिखर सम्मेलन में शामिल होने के लिए जापान गए हुए हैं। यह भी पढ़ें सावन का पहला सोमवार कल, नोट कर लें शिव पूजा मुहूर्त, विधि,… Jul 21, 2024 दिल्ली में सात बांग्लादेशी पकड़े गए: दिन में मांगते थे भीख,… Jul 10, 2025 Like0 Dislike0 5252500cookie-checkपीएम मोदी 26 मई को हैदराबाद और चेन्नई का करेंगे दौराyes
Comments are closed.