उत्तर प्रदेश: पीलीभीत के पूरनपुर खुटार हाईवे के किनारे खड़ी एक ट्रैक्टर-ट्रॉली में कार टकरा गई। हादसे के दौरान कार में सवार तीन लोगों की मौत हो गई। बताया जा रहा है कई अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की जानकारी पुलिस को दी गई। जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची। घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल भिजवाया गया है। मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पढ़ें पूरी खबर..यूपी की अन्य बड़ी खबरें-कानपुर में कारोबारियों के यहां इनकम टैक्स का छापा, फर्जी बिलिंग से टैक्स चोरी की आशंकाकानपुर में टैक्स हेराफेरी की शिकायत पर कारोबारियों के यहां इनकम टैक्स की छापेमारी देर रात तक चली। इनकम टैक्स टीम ने लाटूस रोड के मशीनरी डीलर्स पर रेड की है। टीम ने गुरुवार को शहर के लाटूस रोड से दो कारोबारियों के प्रतिष्ठानों से छापेमारी शुरू की जो अब पांच व्यापारियों तक पहुंच गई है। इससे पहले कई पान मसाला कारोबारियों पर छापा पड़ा था। अब इस दौरान कागजातों और बिलिंग की जांच की गई है। इसमें कागजात पूरे नहीं होने की बात सामने आ रही है। इनकम टैक्स टीम ने कागजात और कंप्यूटर की हार्ड डिस्क जब्त की है। पढ़ें पूरी खबर…यूपी में जुमे की नमाज पर फिर अलर्ट, सीसीटीवी कैमरे से निगरानीआज फिर जुमा यानी शुक्रवार है। यूपी में पिछले दो शुक्रवार को हिंसा भड़की थी। इस बार कोई उपद्रव न कर पाए, इसके लिए पुलिस ने कमर कस ली है। आसमान से ड्रोन निगरानी कर रहे हैं। सड़कों पर बुलडोजर हैं। प्रदेशभर में 132 कंपनी पीएसी और 10 कंपनी सीएपीएफ तैनात कर दी गई है। खुफिया तंत्र सक्रिय है। सोशल मीडिया पर नजर के लिए स्पेशल टीम बनाई गई है। यूपी में जुमे की नमाज के बाद 3 जून को कानपुर जबकि 10 जून को प्रयागराज, सहारनपुर, मुरादाबाद, हाथरस समेत 8 जिलों में हिंसा भड़क गई थी। अपडेट्स यहां पढ़े…बिजली कनेक्शन कैंप: एक किलोवॉट का कनेक्शन लेने वालों को पैसा जमा करने के लिए मिलेगा 6 किश्त का मौकाबिजली कनेक्शन लेने के लिए अब दौड़ नहीं लगानी पड़ेगी। पावर कॉर्पोरेशन कैंप लगाकर कनेक्शन देगा। इसके साथ ही छोटे यानी एक किलोवॉट के उपभोक्ताओं को तत्काल कनेक्शन देने के साथ भुगतान की सुविधा किश्तों में दी जाएगी। एक किलोवॉट का कनेक्शन लेने के बाद उपभोक्ता को छह महीने में पूरा पैसा देना होगा। यह पैसा उपभोक्ता के मासिक बिजली बिल में जुड़कर आ जाएगा।

Comments are closed.