बड़वानी: पुल पूरी तरह हुआ जलमग्न।प्रदेश में हो रही बारिश के चलते ऊपरी बांधों से लगातार पानी छोड़ा जा रहा है। इसके चलते बड़वानी में नर्मदा नदी का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है। पिछले 24 घंटे के दौरान ढाई मीटर तक जलस्तर बढ़ा है। इससे सोमवार शाम तक नर्मदा का जलस्तर 127 मीटर से ऊपर पहुंच गया।सोमवार को पुराने पुल की महज सड़क नजर आ रही थी, वहीं नए घाट का अधिकांश हिस्सा जलमग्न हो चुका था। जबकि राजघाट पूर्व नाले में उन्नाव का पानी जमा होने गला है। मंगलवार सुबह तक दृश्य पूरा बदल गया। पुराना पुल पूरा जल मग्न हो चुका है। वहीं घाट पर बनी दो मंजिला इमारत के निचले हिस्से में भी पानी नर्मदा का जल जा चुका है।सोमवार तक इतना दिखाई दे रहा थ पूल।

Comments are closed.