चंडीगढ़: 20 वर्षीय प्रदीप के सिर पर तेजधार हथियार से हमला किया गया।चंडीगढ़ में पुरानी रंजिश के चलते लगभग आधा दर्जन हमलावरों ने एक 20 वर्षीय युवक पर हमला कर दिया। जानकारी के मुताबिक उस पर गंडासी, रॉड, डंडों आदि से हमला किया गया। युवक के सिर पर गंभीर चोट आई है। वहीं हाथ में भी फ्रैक्चर बताया गया है। संबंधित घटना सेक्टर 52 में घटी। मामले में सभी आरोपी फरार बताए जा रहे हैं। सेक्टर 52 में रहने वाले प्रदीप नामक युवक पर यह हमला हुआ है।वह फिलहाल सेक्टर 32 के गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज एवं हॉस्पिटल(GMCH-32) में भर्ती है। घटना बीते शुक्रवार देर शाम को घटी जब प्रदीप ड्यूटी से आने के बाद किसी काम से बाजार गया हुआ था। हमलावरों ने उसे घेर कर उस पर यह हमला किया।हमले के बाद प्रदीप सड़क पर ही गिर गया था। बेहोशी की हालत में उसे अस्पताल पहुंचाया गया था।जानकारी के मुताबिक हमलावरों में सेक्टर 52 के ही रजत और बबलू समेत उनके साथी शामिल थे। प्रदीप की लगभग 6 महीने पहले रजत और बबलू से लड़ाई हो गई थी। जिसके बाद सेक्टर 61 चौकी में दोनों पक्षों में समझौता हो गया था। इसके बाद से बबलू और रजत का प्रदीप से झगड़ा चलता आ रहा था। प्रदीप सेक्टर 34 में प्राइवेट जॉब करता है।एक दिन पहले घर पर आकर तोड़फोड़ कीबीती वीरवार को आरोपी युवक प्रदीप के सेक्टर 52 घर आए थे और उसकी गैर मौजूदगी में तोड़फोड़ कर चले गए थे। इसकी शिकायत पुलिस को भी दी गई थी। इसके बाद बीते शुक्रवार को प्रदीप जब ड्यूटी से आकर शाम को किसी काम से दुकान गया हुआ था तभी उस पर तेजधार हथियारों से हमला कर आरोपी फरार हो गए। सड़क पर जख़्मी हालत में पड़े प्रदीप को कुछ लोग पुलिस चौकी ले गए। यहां पुलिस ने उसे अस्पताल ले जाने को कहा। ऐसे में प्रदीप को सेक्टर 16 गवर्नमेंट मल्टी स्पेशियलिटी हॉस्पिटल(GMSH-16) ले जाया गया। उसकी हालत देख उसे PGI रेफर कर दिया गया। जिसके बाद उसे GMCH 32 रेफर कर दिया गया।इन युवकों की तस्वीर घायल हमलावरों के रूप में सामने आई है। हालांकि पुलिस अभी घटना की जांच में लगी हुई है।मामले में मेडिको-लीगल रिपोर्ट(MLR) पुलिस ने ले ली है। वहीं प्रदीप के बयान लिए जाने अभी बाकी हैं। बीती रात को प्रदीप बयान देने की हालत में नहीं था। पुलिस आरोपियों की तलाश में लगी हुई है। प्रदीप का बड़ा भाई मोहाली फेज 11 में प्राइवेट जॉब करता है। वहीं उसके पिता राम दरबार में नौकरी करते हैं।

Comments are closed.