अजमेर: 2 आरोपी गिरफ्तारअजमेर पुलिस ने इलेक्ट्रॉनिक के गोदाम में चोरी करने के मामले में आरोपी नौकर और खरीदार को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने दोनों आरोपियों से करीब 50 हजार का माल बरामद कर लिया है। शुक्रवार को आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया। जहां से आरोपी नौकर को रिमांड पर लेने के साथी खरीदार को जेल भेज दिया गया।रामगंज थाने के ASI मनीराम ने बताया कि न्यू कॉलोनी रामगंज निवासी अंकुर गुप्ता पुत्र विपिन गुप्ता ने थाने पर शिकायत देकर बताया कि रामगंज बाजार स्थित उनकी इलेक्ट्रॉनिक की दुकान है। दुकान में जॉन्सगंज गढ़ी मालियान निवासी गौरव काम करता था। गौरव ने चोरी छुपे रोजाना गोदाम से कीमती इलेक्ट्रॉनिक आइटम चोरी कर लिए। मामले की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर टीम का गठन किया और कार्रवाई के निर्देश दिए।आरोपी नौकर व खरीदार गिरफ्तारASI मनीराम ने बताया कि इलेक्ट्रॉनिक के गोदाम में चोरी के मामले में दुकान पर काम करने वाले नौकर गौरव से पूछताछ की गई तो उसने अपना जुर्म कबूला। जिसके बाद जॉन्सगंज नरसिंहपुरा निवासी गौरव शर्मा पुत्र जगदीश प्रसाद को गिरफ्तार किया। मामले में चोरी का माल खरीदने वाले गढ़ी मालियान जॉन्सगंज निवासी कुलदीप पुत्र सुरेश को गिरफ्तार किया। पुलिस ने गिरफ्तार किए गए आरोपियों से करीब 50 हजार का माल बरामद कर लिया है। शुक्रवार को दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया। जहां पुलिस ने आरोपी नौकर को रिमांड पर लेकर चोरी का माल खरीदने वाले आरोपी को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया।

Comments are closed.