मंदसौर: सीतामऊ पुलिस ने घेराबंदी कर ट्रैक्टरृ-ट्रॉली पकड़े। जिससे 20 लाख का 10 क्विंटल डोडाचुरा बरामद किया गया। ट्रैक्टर पर बैठे चार लोगों में दो को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया और बाकि बचे 2 लोग मौके से फरार हो गए। जिनकी तलाश की जा रही है। पुलिस की इस संदिग्ध करवाई पर सवाल खड़े हो रहे जिसमे ट्रेक्टर चालक सहित एक अन्य आरोपी पुलिस सामने ही फरार हो गए।सीतामऊ टीआई दिनेश प्रजापति ने बताया कि तस्करी की सूचना पर एसआई लाखनसिंह भूरिया की टीम ने बाबा रामदेव मंदिर के पास घेराबंदी की, इस बीच सांखतली तरफ से एक बीना नंबर की ट्रैक्टर-ट्राली आती दिखाई दी, जिसमें चार लोग सवार थे। पुलिस ने शंका पर ट्रैक्टर-ट्राली को रोका और उसकी तलाशी ली तो उसमें 10 क्विंटल डोडाचुरा बरामद हुआ। पुलिस ने मौके से अर्जुन पिता लक्ष्मीनारायण पाटीदार (31) निवासी रावटी हाल मुकाम मुवाला और महिपाल पिता निर्भयराम पाटीदार (25) निवासी लदुना को गिरफ्तार किया है। जबकि ट्रेक्टर चालक पुष्करदास पिता बालारामदास बैरागी व राहुल पिता लक्ष्मीनारायण पाटीदार दोनों निवासी रावटी अंधेरे का फायदा उठाकर से मौके से भाग निकले। पुलिस ने डोडाचुरा सहित ट्रैक्टर-ट्राली जब्त की है। बुधवार को पुलिस ने मामले में गिर तार आरोपियों को न्यायालय में पेश किया, जहां से इन्हें 26 जून तक पुलिस रिमांड पर सौंपा है। पुलिस अब रिमांड के दौरान आरोपियों से डोडाचुरा के संबंध में पूछताछ कर रही है।

Comments are closed.