भीलवाड़ा: जिले से गुजर रहे भीलवाड़ा अजमेर हाइवे पर तस्करों द्वारा भारी मात्रा में डोडा पोस्त की खेप ले जाई जा रही थी। जिनका सामना रायला पुलिस से हो गया। पुलिस की नाकाबंदी देख तस्कर पुलिस को देख भाग छुटे। जिनका पुलिस ने काफी दूरी तक पीछा भी किया। लेकिन, तस्कर जंगल में भाग जाने से पुलिस के हाथ नहीं आ पाए। लेकिन, तस्करों की गाड़ी से भारी मात्रा में डोडा पोस्त की खेप बरामद की गई है।रायला थाना प्रभारी सुनील चौधरी ने बताया कि बुधवार को थाना पुलिस की ओर से हाइवे पर नाकाबंदी की गई थी। नाकाबंदी को देख एक पिकअप पीछे भागने लगी। जिसे देख पुलिस ने भी पिकअप का पीछा किया। हाईवे पर रायला के पास तस्कर पिकअप को छोड़ कर फरार हो गए। तस्करों की गाड़ी के आगे एक कार भी चल रही थी। आशंका है कि वह कार पिकअप की एसकोर्ट कर रही थी। तस्कर भी उसी कार का सहारा लेकर फरार हो गए। पुलिस ने पिकअप की जांच की तो लकड़ी के गट्टों के नीचे 23 कट्टें बरामद हुए। इनमें डोडा पोस्त मिला है। थाने लाकर वजन करने पर इनका वजन 428 किलोग्राम आया है। पुलिस की ओर से अज्ञात तस्करों के खिलाफ एनडीपीएस का मामला दर्ज किया गया है। साथ ही फरार तस्करों के बारे में जानकारी भी जुटाई जा रही है।

Comments are closed.