अशोकनगर: जिले में अवैध शराब कारोबार थमने का नाम नहीं ले रहा है। आए दिन जगह-जगह हाथभट्टी से बनी हुई शराब पकड़ी जाती है। इसी के चलते पुलिस ने कई जगहों से शराब जब्त की है वहीं आबकारी विभाग ने भी बड़ी कार्रवाई की है। नदी के किनारे झाड़ियों के पीछे टंकियों में वाहन में शराब बनाई जा रही थी। जिस पर आबकारी विभाग ने दबिश देकर लहान को नष्ट किया है।इससे टीम ने शराब बनाने की 1.25 रुपए कीमत की सामग्री को मौके पर ही नष्ट कर दिया। ईसागढ़ क्षेत्र के पाटखेड़ा गांव से करीब 4 किमी दूर जंगल में नदी का है। ईसागढ़ वृत्त प्रभारी एलआर करोटिया ने सहायक जिला आबकारी अधिकारी के नेतृत्व में यहां दबिश दी।जहां 200- 200 लीटर की लोहे की 13 टंकियों में गुड-महुआ का 2500 लीदर लहान बरामद किया। 3 भट्टियां जलती मिली। इससे भट्टियों और लहान को नष्ट कर दिया। टंकियों को जब्त कर लिया है। इस सामग्री से करीब 4 से 5 लाख रुपए कीमत की अवैध शराब तैयार होती है, जो जिलेभर में बेची जाती है। विभाग के मुताबिक हर 3-4 माह में इस जगह पर शराब की अवैध फैक्ट्री पकड़ी जाती है।

Comments are closed.