फिरोजाबाद: फिरोजाबाद में दिन दहाड़े शातिरों ने एक महिला से उसके आभूषण उतरवा लिए और रफूचक्कर हो गए। घटना को अंजाम उस समय दिया गया जब महिला मथुरा से वापस अपने घर फिरोजाबाद आ रही थी और बस से उतरकर आटो में बैटने जा रही थी। जिस जगह शातिरों ने महिला से आभूषण उतरवाए उसके चंद कदम की दूरी पर पुलिस फोर्स तैनात रहता है।यह था पूरा मामलाथाना उत्तर क्षेत्र के चौबे जी का बाग निवासी दीपिका जिंदल पत्नी अतुल जिंदल किसी काम से मथुरा गई थीं। वहां से मंगलवार सुबह बस द्वारा फिरोजाबाद वापस आ गई थीं। रोडवेज बस से उतरने के बाद जैसे ही महिला आटो पकड़ने के लिए पहुंची, तभी वहां आए एक शातिर युवक ने महिला को पीछे से रोक लिया और कहने लगा कि आपको पता नहीं कि फिरोजाबाद में गोल्ड पहनना अलाउड नहीं है। यह कहते हुए वह महिला को जलकल विभाग के सामने साइड से ले गया।पुलिस कर रही शातिरों की तलाशमहिला से उतरवा लिए आभूषणशातिर ने अपना रूमाल निकाला और महिला से अपने आभूषण उतारकर उसमें रखने के लिए कहने लगा। तभी उसका एक साथी काले रंग की पल्सर पर आया और उसने अपनी चेन उतारकर उसके रूमाल में रख दी। तभी महिला ने भी अपने दो सोने के कड़े और अंगूठी उतारकर उसके रूमाल में रख दी। इससे पहले कि महिला कुछ समझ पाती दोनों पल्सर पर सवार होकर रफूचक्कर हो गए।जांच में जुटी पुलिसमहिला ने जब सुध संभाली तो दोनों वहां नहीं थे। इसकी जानकारी उसने परिजनों को दी। मौके पर पहुंचे परिजनों ने पुलिस को बुलाया और घटना के बारे में बताया। पुलिस ने आस—पास लोगों से पूछताछ की और सीसीटीवी खंगाले। पीड़िता ने पुलिस को बताया कि उन्होंने उसे अपनी बातों में फंसा लिया। महिला ने बताया कि बदमाश कह रहे थे कि आपने गोल्ड पहनकर नियम तोड़ा है। अब पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है।

Comments are closed.