संभल: संभल में डीएम-एसपी की मानवीय पहल देखने को मिली।संभल में डीएम-एसपी की मानवीय पहल देखने को मिली। दीपावली पर बाजार में फड़ लगाकर दुकानदारी कर रहे बच्चों से दिए और फुलझड़ी खरीदकर उनकी पढ़ाई के बारे में जाना। पूछा कि स्कूल जाते हो की नहीं। इस पर बच्चों ने हां में जवाब दिया। डीएम ने कहा बड़े होकर और बेहतर काम करना है।जिलाधिकारी मनीष बंसल और पुलिस अधीक्षक चक्रेश मिश्रा का दीवाली पर एक बेहद ही मानवीय चेहरा सामने आया। कस्बा बहजोई में डीएम-एसपी ने दीपावली पर दीए बेच रहे बच्चों की मदद कर लोगों का दिल जीत लिया। उनका ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में दो छोटे-छोटे बच्चे बैठकर मिट्टी के दीये बेचते हुए दिखाई दे रहे हैं। वहीं उनके सामने डीएम-एसपी खड़े हैं। डीएम मनीष बंसल ने दीये बेच रहे बच्चों से पढ़ाई की जानकारी लेकर संतोष जताया।बाजार में दीये बेचने वाले बच्चे से हालचाल लेत डीएम मनीष बंसल।सुरक्षित तरीके से आतिशबाजी जलाकर मनाएं दीपावलीडीएम मनीष बंसल ने लोगों को दीपावली की शुभकामनाएं देते हुए अपील कि जलते दीए न छोड़ें। सुरक्षित तरीके से आतिशबाजी जलाकर दीपावली मनाएं। एसपी चक्रेश मिश्रा ने दीपावली की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि पुलिस प्रशासन हर वक्त आपके सहयोग के लिए मौजूद है। दीपावली पर मिट्टी के दीयों का प्रयोग करें। ग्रीन पटाखे ही चलाएं। प्रदूषण को कम करते हुए दीपावली का त्योहार हर्षोल्लास के साथ मनाएं।

Comments are closed.