पूरनपुर: पूरनपुर में युवक की मौत के बाद पहुंची मां और बहनों ने युवक की पत्नी पर हत्या का आरोप लगाया है।पूरनपुर में पत्नी से झगड़े के बाद युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। उसकी मां ने बहू पर हत्या का आरोप लगाते हुए पुलिस से शिकायत की। पुलिस ने शव कब्जे लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया है। वहीं, घटना के बाद से मृतक और उसकी पत्नी के मोबाइल फोन भी गायब हैं।नगर से सटी पंकज कालोनी के अमित (32) पुत्र रामासरे गुप्ता की सोमवार को संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। घटना के समय मृतक अमित की मां प्रेमवती दिल्ली में छोटे बेटे विनीत के पास थी। जानकारी लगते ही वह घर पहुंच गई। प्रेमवती ने बेटे की मौत की जानकारी पुलिस को दी और बहू छाया पर उसकी हत्या करने का आरोप लगाया। सूचना पर सीओ वीरेंद्र विक्रम और कोतवाल अशोक फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए।पूरनपुर में पत्नी से झगड़े के बाद युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल की।पोस्टमॉर्टम के लिए शव भेजकर जांच में जुटी पुलिसपुलिस ने घर में पहुंच कर जांच पड़ताल की और शव कब्जे में ले लिया। मृतक की मां प्रेमवती का आरोप है कि बहू छाया का दूसरे युवक से प्रेम प्रसंग चल रहा था। इसको लेकर उसका आए दिन अमित के साथ झगड़ा होता था। एक दिन पहले पत्नी के साथ हुए झगड़े का वीडियो बनाकर अमित ने अपनी मां के मोबाइल पर भेजा था। मृतक की मां प्रेमवती और उसकी बहनों का आरोप है कि अमित की पत्नी ने ही प्रेम प्रसंग के चलते उसकी हत्या की है। फिलहाल पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है।मां से फोन पर कही थी खुद को बचाने की बातअमित की मां प्रेमवती की शिकायत पर पुलिस जब घर में जांच-पड़ताल करने पहुंची तो उसकी बहनों ने बताया कि अमित ने एक दिन पहले हुए झगड़े का वीडियो अपने मोबाइल से बनाया था। इसमें उसकी पत्नी झगड़ा करते हुए गाली गलौज करती हुई दिख रही है। वीडियो भेजने के बाद अमित ने अपनी मां से खुद को बचाने की बात भी कही थी। अमित और उसकी पत्नी का मोबाइल भी गायब है। झगड़े के दौरान अमित पत्नी के किसी से मोबाइल पर वीडियो कॉल पर बात करने की बात कह रहा है।
यह भी पढ़ें
6706300cookie-checkपूरनपुर में एक दिन पहले मां को भेजा था वीडियो, सास ने बहू पर लगाया हत्या का आरोप
Comments are closed.