पूरे करियर में कभी भी RUN OUT नहीं हुए ये महान बल्लेबाज, सचिन या कोहली नहीं… ये भारतीय लिस्ट में है शामिल
क्रिकेट के रिकॉर्ड्स की जब भी बात आती है, तो इसमें सचिन तेंदुलकर, विराट कोहली जैसे बड़े बल्लेबाजों का नाम हमेशा शामिल होता है, लेकिन आज हम आपको एक ऐसे रिकॉर्ड के बारे में बताने जा रहे हैं जो विराट कोहली, रोहित शर्मा, सचिन तेंदुलकर जैसे खिलाड़ियों के नाम दर्ज नहीं है। लेकिन यह रिकॉर्ड बेहद गजब का है। दरअसल, आज हम आपको ऐसे खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहे हैं जो अपने करियर के दौरान कभी भी रन आउट नहीं हुए। उन्होंने अपना विकेट कभी भी इस गलती के चलते नहीं गंवाया।
इस लिस्ट में एक भारतीय क्रिकेटर का नाम भी शामिल है जिसने शुरू से लेकर काफी ज्यादा मैच खेले हैं, लेकिन अपने करियर के दौरान कभी भी रन आउट नहीं हुए। इसके अलावा इस लिस्ट में पाकिस्तान के एक खिलाड़ी का भी नाम शामिल है। चलिए जानते हैं उनके नाम।
भारत के कपिल देव
इस लिस्ट में पहले नंबर पर कपिल देव का नाम शामिल है। कपिल देव भारतीय क्रिकेट के दिग्गज खिलाड़ी रहे हैं जिन्होंने 1983 में भारत को पहला वर्ल्ड कप जिताया था। कपिल देव ने जिम्बाब्वे के खिलाफ 175 रनों की बड़ी पारी भी खेली थी। वे न सिर्फ बल्लेबाजी में बल्कि गेंदबाजी में भी दिग्गज खिलाड़ी थे। इसलिए जब भी क्रिकेट की बात होती है तो कपिल देव को इससे दूर नहीं रखा जा सकता। कपिल देव ने भारत के लिए 131 टेस्ट मैच खेले, जिनमें उन्होंने 5248 रन बनाए और 434 विकेट भी झटके। लेकिन आपको यह जानकर हैरानी होगी कि कपिल देव अपने पूरे टेस्ट करियर के दौरान कभी भी रन आउट नहीं हुए।
पॉल कॉलिंगवुड का नाम
वहीं दूसरे नंबर पर पॉल कॉलिंगवुड का नाम है। इंग्लैंड के इस धाकड़ खिलाड़ी ने भी अपने नाम यह रिकॉर्ड दर्ज कर रखा है। यह बेहद ही शानदार बल्लेबाज थे जिन्होंने इंग्लैंड की टीम की ओर से 68 टेस्ट मैच खेले, जिनमें उन्होंने 4000 से ज्यादा रन बनाए। वे हमेशा से ही आक्रामक बल्लेबाजों में गिने जाते हैं। उन्होंने इंग्लैंड के लिए कई आईसीसी ट्रॉफी भी खेलीं। आप जानकर हैरान हो जाएंगे कि वे अपने टेस्ट करियर के दौरान कभी भी रन आउट नहीं हुए।
इंग्लैंड के पीटर मे (Peter May)
इस लिस्ट में इंग्लैंड के ही एक और खिलाड़ी का नाम दर्ज है। दरअसल, इस खिलाड़ी का नाम पीटर मे (Peter May) है। पीटर इंग्लैंड के धाकड़ बल्लेबाजों में गिने जाते हैं। उन्होंने कई शानदार पारियां खेलीं। इंग्लैंड की टीम के लिए पीटर ने 66 टेस्ट मैचों में 4537 रन बनाए। उन्होंने 13 शतक भी लगाए जबकि उन्होंने एक दोहरा शतक भी अपने नाम दर्ज किया। वे कभी भी अपने टेस्ट करियर के दौरान रन आउट नहीं हुए।
पाकिस्तान के मुदस्सर नजर
वहीं, इस लिस्ट में पाकिस्तान के खिलाड़ी का भी नाम शामिल है। दरअसल, पाकिस्तान के मुदस्सर नजर अपने टेस्ट करियर के दौरान कभी भी रन आउट नहीं हुए। उन्हें क्रिकेट की दुनिया में सबसे तेज दौड़ने वाला खिलाड़ी माना जाता है। मुदस्सर नजर ने पाकिस्तान के लिए 76 टेस्ट मैच खेले थे, जिनमें उन्होंने 4114 रन बनाए। उन्होंने पाकिस्तान क्रिकेट टीम के लिए 10 शतक भी लगाए, लेकिन वे कभी भी इस दौरान रन आउट नहीं हुए।
ग्राहम हिक एक ऐसे खिलाड़ी रहे हैं
वहीं इस सूची में इंग्लैंड के एक और खिलाड़ी का नाम भी शामिल है। दरअसल, ग्राहम हिक एक ऐसे खिलाड़ी रहे हैं जो कभी भी अपने टेस्ट करियर के दौरान रन आउट नहीं हुए। उन्होंने इंग्लैंड की ओर से 65 टेस्ट मैच खेले, जिनमें उन्होंने 3000 से ज्यादा रन बनाए। उनकी बल्लेबाजी बेहद दमदार थी, जिसके चलते उनके दुनिया भर में कई फैंस थे। ऐसा कहा जाता है कि न सिर्फ टेस्ट में बल्कि वे अपने पूरे करियर के दौरान कभी भी रन आउट नहीं हुए।
