पूर्णिया. पूर्णिया में सोमवार की सुबह सुबह एक बड़ा सड़क हादसा हुआ है. भीषण सड़क हादसे में 8 लोगों की मौत हो गयी है. बताया जा रहा है कि ट्रक पलटने से दबकर 8 लोगों की मौत हुई है. घटना जलालगढ़ के सीमा काली मंदिर के पास की है. फिलहाल मलबा हटाने का काम जारी है.
घटना पूर्णिया जिले के जलालगढ़ थाना के सीमा काली मंदिर के पास की है. मामले की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस भी राहत और बचाव के लिए पहुंची है. हादसे में मारे गए लोगों की पहचान अभी नहीं हो सकी है. पूर्णिया के सदर एसडीपीओ ने भी इस दुर्घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि हादसे के बाद मलबा हटाने और घायलों को अस्पताल भेजने का का काम जारी है. इस मामले में विस्तृत जानकारी की प्रतीक्षा की जा रही है.

Comments are closed.