
शुभमन गिल
भारतीय टीम को इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले में 5 विकेट से करारी हार का सामना करना पड़ा। इस फॉर्मेट में टीम इंडिया की पहली बार कप्तानी की जिम्मेदारी संभाल रहे शुभमन गिल नेतृत्व के मामले में पूरी तरह असफल साबित हुए। इस मैच में इंग्लैंड टीम को चौथी पारी में 371 रनों का टारगेट मिला था, जिसका पीछा मेजबान टीम ने सिर्फ 5 विकेट के नुकसान पर कर लिया। भारतीय टीम को मिली इस मुकाबले में हार के बाद से गिल को लगातार आलोचना का भी सामना करना पड़ रहा है, जिसमें एक नाम इंग्लैंड टीम के पूर्व कप्तान नासिर हुसैन का भी जिन्होंने लीड्स टेस्ट मैच के बाद कहा कि गिल की कप्तानी में रोहित शर्मा और विराट कोहली वाली बात नहीं है।
गिल की कप्तानी में रोहित-कोहली वाली झलक नहीं
नासिर हुसैन ने लीड्स टेस्ट मैच खत्म होने के बाद स्काई स्पोर्ट्स पर दिए अपने बयान में शुभमन गिल की कप्तानी को लेकर कहा कि मैंने देखा कि गिल के पास मैदान पर रोहित और कोहली वाली झलक नहीं थी, वह सिर्फ रिएक्ट कर रहा था। जब रोहित और कोहली टीम की कप्तानी करते थे तब आपको देख कर ही समझ आ जाता था कि कौन नेतृत्व कर रहा है लेकिन इस मैच में मुझे लगा कि दो या तीन कप्तान मैदान पर मौजूद हैं। भारतीय टीम के ये हालात चिंता बढ़ाने वाली है। भारत के पास लंबे समय से रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा और अक्षर पटेल जैसे शानदार स्पिन-गेंदबाज ऑलराउंडर खिलाड़ी रहे हैं। हालांकि इंग्लैंड में अब भी वह एक तेज गेंदबाज ऑलराउंडर की तलाश कर रहे हैं जो बल्लेबाजी कर सके। भारतीय टीम अगर 31 रन पर छह विकेट और 41 रन पर सात विकेट गंवाती रही तो इस का सीरीज का रिजल्ट जल्द ही तय हो जाएगा।
टीम इंडिया के पास था लीड्स टेस्ट मैच जीतने का मौका
इंग्लैंड टीम के पूर्व तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड ने भी टीम इंडिया की हार के बाद बयान देते हुए कहा कि भारत के पास इस मुकाबले को जीतने का मौका था, लेकिन उन्होंने हाथ आए मौके को पूरी तरह से गंवा दिया। इस मैच के दौरान टीम इंडिया को मुकाबले में हावी होने का पूरा चांस मिला था लेकिन वह ऐसा कर पाने में संभव नहीं हो सके। बता दें कि भारत और इंग्लैंड के बीच अब सीरीज का दूसरा टेस्ट मुकाबला 2 जुलाई से एजबेस्टन के मैदान पर खेला जाएगा।
ये भी पढ़ें
पाकिस्तान के खिलाफ इस टीम ने किया T20 सीरीज के शेड्यूल का ऐलान, एक ही शहर में खेले जाएंगे सभी मैच
हार के बाद दूसरे टेस्ट की Playing 11 में होगा बड़ा बदलाव, बर्मिंघम में स्टार बॉलर को खेलना ही होगा

Comments are closed.