मेरठ: मेरठ में कांग्रेस के बुढाना गेट स्थित पार्टी कार्यालय में पूर्व पीएम राजीव गांधी को फूल अर्पित किए गएदेश के पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की 78वीं जयंती पर कांग्रेस पार्टी गो ग्रीन अभियान चला रही है। शनिवार को मेरठ में जिला व कांग्रेस कमेटी की ओर से पौधारोपण किया गया। साथ ही कांग्रेसियों ने घर-घर जाकर कांग्रेस की उपलब्धियों और कामों का बखान किया।शहर से देहात तक लगाए पौधेराजीव गांधी की स्मृति में लगाए गए पौधेआज कांग्रेस कार्यकर्ता पूरे प्रदेश में गो पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की आज 78वी जयन्ती है। इस अवसर पर जिला व शहर कांग्रेस कमेटी ने अनेक कार्यक्रम आयोजित किए हैं। मेरठ के जिला अध्यक्ष अवनीश काजला, शहर कांग्रेस अध्यक्ष जाहिद अंसारी के संयोजन में ब्लॉक कार्यालयों, नगर पंचायतों, वार्ड स्तर पर पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किये गये। कांग्रेस कार्यालय बुढाना गेट पर विचार गोष्ठी व पौधरोपण किया गया।राजीव गांधी ने की थी क्रांतिकारी शुरूआतजिलाध्यक्ष अवनीश काजला ने कहा कि 18 वर्ष के युवा को मताधिकार लागू कर देश युवा वर्ग के उथान के लिये क्रांतिकारी कदम की शुरुआत की।शहर अध्यक्ष जाहिद अन्सारी ने कहा कि राजीव जी ने भारत मे संचार क्रांति लाकर देश के उथान की और अग्रसर कर दिया। वक्ताओं ने कहा कि पूरा देश आज के दिन को आतंकवाद विरोधी दिवस के रूप में मनाता है।ये रहे मौजूदइस अवसर पर प्रवक्ता हरिकिशन अम्बेडकर, मनजीत कोछड़, डॉ इकबाल, महेन्द्र गुजर्र,इकराम पहलवान,रोबिन नाथ गोलू,सलीम पठान,राकेश मिश्रा,दीपक शर्मा विनोद सोनकर,हरीश त्यागी,सुधीर कान्त शर्मा,तेजपालसिंह, रामसिंह, अनिल प्रेमी,सुएब साबरी, अत्ता लल्ला, यासर सेफी, नईम राणा, रमाकांत शर्मा, आदि उपस्थित थे।

Comments are closed.