मैनपुरी: मैनपुरी में शादी की दावत का खाना खाने से लगभग 50 लोग बीमार हो गए। जिन्हें प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भर्ती कराया गया। उल्टी दस्त और चक्कर आने की की सूचना मिलते ही गांव में हड़कंप मच गया। फूड प्वाइजनिंग के अंदेशा से लोग घबरा गए। बड़ी संख्या में अस्पताल में भर्ती हुए मरीजों को देखने के लिए प्रशासनिक अमला अस्पताल पहुंच गया। जहां सब मरीजों की स्थिति सामान्य बता कर प्राथमिक इलाज देकर घर भेज दिया गया।मामला किशनी थाना क्षेत्र के नंदपुर मौजा मनिगांव से जुड़ा है। जहां के निवासी मुन्नालाल जाटव के बेटे की शादी में मंडप के प्रोग्राम में दावत का आयोजन किया गया था। रविवार रात लगभग 10 बजे दावत खाने के बाद घर पहुंचे रिश्तेदारों और ग्रामीणों को अचानक उल्टियां और चक्कर आना शुरू हो गए। एक साथ कई लोगों के साथ ऐसा होने पर लोग दावत खाने को लेकर भयभीत हो गए। कई मरीज किशनी सरकारी अस्पताल में भर्ती हो गए।गंभीर हालत में सभी को सामुदायिक केंद्र लाया गया। जहां सभी को इलाज के बाद घर भेज दिया गया।आयोजित किया गया था मंडप प्रोग्रामबड़ी संख्या में अस्पताल में मरीज पहुंचते ही हड़कंप मच गया। जानकारी मिलते ही मुख्य चिकित्सा अधिकारी पीपी सिंह, एसडीएम किशनी जयप्रकाश सिंह सरकारी अस्पताल पहुंचे और मरीजों का हालचाल जाना। जहां मरीजों की स्थिति सामान्य दिखने पर प्राथमिक इलाज देकर उनके घर भेज दिया गया।उल्टी और दस्त होने से गांव के लोग परेशान हो गए। सीएमओ ने सभी मरीजों का हालचाल जाना।सभी मरीजों की हालत सामान्यमामले पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी पीपी सिंह ने बताया किशनी क्षेत्र के गांव नंदपुर में दावत का खाना खाने से कई लोगों को उल्टियां और पेट दर्द, चक्कर आदि आने की शिकायत मिली थी। मौके पर पहुंच सभी मरीजों का स्वास्थ्य हाल-चाल जान प्राथमिक उपचार देकर उनको घर भेज दिया गया है गर्मी के कारण ऐसा हुआ है।दावत का खाना खाने से लगभग 50 लोग बीमार हो गए। जिन्हें प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भर्ती कराया गया।

Comments are closed.