छिंदवाड़ा: रविवार को विधुत मेंटेंनेंस के चलते खजरी रोड क्षेत्र मेें सुबह 8 बजे से दोपहर 2 बजे तक बिजली आपूर्ति पूरी तरह से बंद रहेगी जिसको लेकर एमपीईबी ने नया शेडयुल जारी किया है। दरअसल खजरी रोड क्षेत्र में 11 केवी लाईन की शिफ्टिंग जारी है। ऐसे में परासिया रोड के कुछ क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति सुबह 8 बजे से 2 तक पूरी तरह से बंद रहेगी।ऐसे में बिजली कंपनी के अधिकारी ने लोगों से बिजली सबंधी कार्य समय से पहले निपटा लेने का आग्रह किया है। गौरतलब हो कि 11 केवी लाइन की क्रॉसिंग को स्थानांतरित करने के लिए यह मेंटेनेंस किया जा रहा है।जानिए कहां होगी कटौतीप्रभावित क्षेत्र CMPF बैंक कॉलोनीतनेजा बेकरीमोती नगरदेव इंटनेशनल होटलबैंक कॉलोनी पास के 5 ट्रांफॉर्मर बंद रहेंगे

Comments are closed.