सबसे ज्यादा इस्तेमाल होने वाली सब्जी की बात की जाए तो प्याज का नाम जरूर आएगा। किसी सब्जी में तड़का देना हो या उसकी ग्रेवी को स्वादिष्ट बनाना हो, प्याज का ही इस्तेमाल किया जाता है। अब प्याज का इस्तेमाल तो कर लिया, लेकिन इसके छिलकों का क्या। अक्सर प्याज के छिलकों को हम कचड़ा समझकर डस्टबिन में फेंक देते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं प्याज की तरह ही प्याज के छिलके भी ऑल राउंडर हैं। जी हां घर की साफ-सफाई से लेकर आपकी ब्यूटी एंड केयर तक सभी में प्याज के छिलकों का इस्तेमाल किया जा सकता है। तो चलिए बिना देर किए इसने इस्तेमाल के बारे में जानते हैं।
प्याज के छिलकों से तैयार करें पौधों के लिए स्प्रे
प्याज के छिलकों की मदद से पौधों के लिए उर्वरक स्प्रे तैयार किया जा सकता है। प्याज के छिलकों से तैयार स्प्रे पौधों की ग्रोथ में मदद करता है। स्प्रे तैयार करने के लिए सबसे पहले प्याज के छिलकों को पानी में डालकर उबाल लें। जब पानी का रंग बदल जाए तब गैस की फ्लेम को बंद कर दें। अब पानी में उबले हुए प्याज के छिलकों को मिक्सी के जार में डालकर, इसमें थोड़ा सा पानी मिलाकर पीस लें। जब एक गाढ़ा पेस्ट तैयार हो जाए तो इस पेस्ट को स्प्रे बोतल में डालकर, इसमें इतना पानी मिलाएं, जिससे गाढ़ा पेस्ट पतला हो जाए। अब तैयार स्प्रे को अपने गार्डन में लगे पौधे पर छिड़कें।
तैयार करें ऑल इन वन क्लीनर
प्याज के छिलकों की मदद से ऑल इन वन क्लीनिंग लिक्विड तैयार किया जा सकता है। इस क्लीनिंग लिक्विड से आप घर के फर्श, कांच और अन्य मेटल को आसानी से क्लीन कर सकते हैं। क्लीनिंग लिक्विड तैयार करने के लिए सबसे पहले प्याज के छिलकों को पानी में उबालकर, मिक्सी में पीसकर एक फाइन पेस्ट तैयार करें। अब तैयार पेस्ट में एक चम्मच डिटर्जेंट पाउडर और एक चम्मच नमक मिलाकर अच्छे से मिक्स करें। इस तरह से आपका क्लीनिंग लिक्विड तैयार हो जाएगा। आप घर की जिस भी चीज को क्लीन करना चाहते हैं, वहां पर ब्रश की मदद से इस लिक्विड को लगाएं और फिर साफ करें, चीजें बिलकुल चमक जाएंगी।
स्किन हेल्थ में भी आएंगे काम
प्याज के छिलकों में विटामिन ए, ई और सी प्रचुर मात्रा में पाया जाता है। प्याज के छिलकों से स्किन संबंधित कई समस्याओं से छुटकारा पाया जा सकता है। चेहरे पर दाग धब्बे जैसी समस्या को दूर करने के लिए प्याज के छिलकों को पानी में दो घंटे भिगोकर रखें। इसके बाद इन्हें छन्नी से छानकर इस पानी में चुटकी भर हल्दी और थोड़ा सा बेसन मिलाकर एक पेस्ट बनाएं। हफ्ते में कम से कम दो बार इस पेस्ट को फेस मास्क की तरह चेहरे पर लगाकर 15 से 20 मिनट के लिए रखें और फिर साफ पानी से चेहरा धो लें। इससे चेहरे के दाग-धब्बे और पिगमेंटेशन जैसी प्रॉब्लम्स पूरी तरह से खत्म हो जाएंगी।
बालों की ग्रोथ के लिए ऐसे करें यूज
बाल झड़ने की समस्या हो या बालों में रूसी की समस्या, प्याज के छिलके की मदद से इन्हें खत्म किया जा सकता है। बालों में रूसी की समस्या होने पर प्याज के छिलकों को पानी में उबालें और फिर छान लें। जब पानी ठंडा हो जाए तो इस पानी से स्कैल्प पर मसाज करते हुए बालों को धोएं। इससे रूसी की समस्या खत्म होगी। वहीं अगर आप अपने बालों के झड़ने से परेशान हैं तो प्याज के छिलकों को मिक्सी में पीसकर एक पाउडर तैयार करें। अब इस दो चम्मच पाउडर में दो बड़े चम्मच ऐलोवेरा जेल को मिक्स करें। तैयार पेस्ट को मास्क की तरह बालों पर लगाएं। करीब आधे घंटे बाद माइल्ड शैंपू का इस्तेमाल करते हुए बालों को अच्छी तरह से धो लें। इससे बालों के झड़ने की समस्या काफी हद तक कम हो जाएगी।

Comments are closed.