प्रतापगढ़: प्रतापगढ़ जिला मुख्यालय पर शांतिपूर्वक रीट परीक्षा आयोजित की जा रही है। पहली पारी में 10 से दोपहर 12 बजे तक रीट परीक्षा आयोजित हुई। वहीं दूसरी पारी दोपहर 3 बजे से शाम 5 बजे तक आयोजित होगी। 22 हजार 477 अभ्यार्थियों में 80 फीसदी को केंद्र जिले में आवंटन किया गया है। जबकि 20 फ़ीसदी अभ्यार्थियों को समीपवर्ती जिले बांसवाड़ा, चित्तौड़ ,उदयपुर भेजा गया है।परीक्षा से पूर्व प्रशासन ने कर ली थी तैयारीकलेक्टर सौरभ स्वामी ने डीईओ आईटी केंद्र में संबंधित अधिकारियों की पूर्व में ही बैठक लेकर परीक्षा शांतिपूर्वक संपादित करने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए थे।वीडियोग्राफी और सीसीटीवी के माध्यम से कड़ी निगरानी रखी गईजिले में सभी परीक्षा सेंटर पर सीसीटीवी कैमरे के माध्यम से कड़ी निगरानी रखी गई। पेपर को अधिकारी व कर्मी को के द्वारा कड़ी सुरक्षा के साथ वीडियोग्राफी के बीच सेंटर तक पहुंचाया गया। परीक्षा में किसी प्रकार की कोई चूक नहीं हो इसको लेकर प्रशासन अलर्ट है।

Comments are closed.