खरगोन: मप्र पर्यटन बोर्ड द्वारा पर्यटन क्विज 2022 प्रतियोगिता का आयोजन जिला स्तर पर 24 अगस्त को निर्धारित की गई थी। लेकिन अधिकांश जिलों में लगातार बारिश होने के कारण अधिकांश क्विज मास्टर एवं क्विज नोडल अधिकारियों ने अवगत कराया है कि जिलों में लगातार बारिश होने की वजह से जिला स्तर पर क्विज प्रतियोगिता का आयोजन की तिथि में परिवर्तन करने का अनुरोध किया था। इन्हीं परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए मप्र टूरिज्म बोर्ड के अपर प्रबंध संचालक विवेक श्रोत्रिय ने सभी कलेक्टर्स को पत्र जारी कर जिला स्तर पर पर्यटन क्विज प्रतियोगिता का आयोजन 10 सितंबर को आयाजित करने का निर्णय लिया है। वहीं पर्यटन क्विज प्रतियोगिता में प्रतिभागिता कर रहे छात्र-छात्राओं को उनके द्वारा पंजीयन फार्म में उपलब्ध कराए गए दूरभाष पर आवश्यक रूप से अवगत कराने के लिए संबंधितों को निर्देशित करने का कष्ट करें। ताकि पंजीयन अनुसार प्रतिभागी भाग ले सकें।

Comments are closed.