प्रदेश के मसालों और हैंडीक्राफ्ट उत्पादों के एक्सपोर्ट को बढ़ाने के उद्देश्य से भोपाल में आयोजित होगी राज्य स्तरीय कार्यशाला
प्रदेश के विभिन्न उत्पादों विशेष रूप से मसालों एवं हैंडीक्राफ्ट उत्पादों के एक्सपोर्ट को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से शुक्रवार, 27 जून को भोपाल में राज्य स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है। यह आयोजन नेशनल एक्सपोर्ट को-ऑपरेटिव लिमिटेड (NECL) और मध्यप्रदेश राज्य सहकारी संघ के संयुक्त तत्वावधान में किया जा रहा है।
मंत्री सारंग होंगे मुख्य अतिथि
सहकारिता, खेल एवं युवा कल्याण मंत्री विश्वास कैलाश सारंग इस कार्यशाला के मुख्य अतिथि होंगे, किसान कल्याण तथा कृषि विकास मंत्री ऐदल सिंह कंषाना कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे। इस कार्यशाला में ‘मध्यप्रदेश के किसानों को निर्यात के लिये सक्षम बनाना’ विषयक संयुक्त उत्पाद संगोष्ठी का आयोजन किया गया है। इस अवसर पर मसालों के निर्यात को संस्थागत रूप से बढ़ावा देने के लिए नेशनल एक्सपोर्ट को-ऑपरेटिव लिमिटेड के साथ मध्यप्रदेश राज्य सहकारी संघ और मंडी बोर्ड के बीच एक महत्वपूर्ण समझौता ज्ञापन पर भी हस्ताक्षर किए जाएंगे।
आयोजित होंगे कई सत्र
कार्यशाला में प्रदेश भर से लघु एवं मध्यम स्तर के मिर्च, धनिया, लहसुन आदि मसाला उत्पादक किसान, हस्तशिल्प निर्माता, सहकारी समितियाँ, एफपीओ तथा अन्य उत्पादक समूह भाग लेंगे। विशेषज्ञों द्वारा निर्यात प्रक्रिया, अंतरराष्ट्रीय गुणवत्ता मानकों, पैकेजिंग, ब्रांडिंग और बाजार उपलब्धता जैसे विषयों पर सत्र आयोजित किए जाएंगे।

Comments are closed.