गोंडा: गोंडा के इटियाथोक के परिषदीय विद्यालय में पीने के पानी का संकट है। यहां हैंडपंप से गंदा पानी निकल रहा है। बच्चे इसी पानी को पीने के लिए मजबूर हैं। साथ ही मिड-डे मील का खाना बनाने में दिक्कतें आ रही हैं।इटियाथोक ब्लॉक क्षेत्र के परिषदीय विद्यालय का हैंडपंप खराब है। दूषित पानी निकलता है। ऐसे में स्कूली बच्चों की सेहत कब बिगड़ जाए, कुछ कहा नहीं जा सकता है। शिक्षा विभाग से लेकर ग्राम पंचायत के जिम्मेदार इस दिशा में उदासीन बने हुए हैं। पारासराय ग्राम पंचायत स्थित प्राथमिक विद्यालय पेमईपुरवा में एक इंडिया मार्का हैंडपंप लगा है।गंदा पानी पीने से बच्चों में बीमारियां होने का खतरा बढ़ गया है।घर से लाना पड़ता है पानीइससे दूषित पानी निकल रहा है। काले रंग के पानी में दुर्गंध आ रही है। यहां 104 बच्चों का नामांकन हैं। पेयजल के लिए बच्चों को परेशान होना पड़ता है। मिड-डे मील योजना अंतर्गत भोजन बनाने में भी दिक्कतें आ रही हैं।प्रधानाध्यापक विश्वजीत यादव ने बताया कि पेयजल संकट के चलते बच्चों को घर से पानी लाना पड़ता है। इसकी शिकायत की गई, लेकिन हैंडपंप ठीक नहीं कराए गए। मामले में सहायक विकास अधिकारी परमात्मा दीन का कहना है, कि पंचायत सचिव को निर्देश दिया गया है। दो दिवस के भीतर समस्या का हल निकाल लिया जाएगा। जिससे बच्चों को स्वच्छ जल मिलना शुरू हो जाएगा।

Comments are closed.